Amazon ने इस साल की शुरुआत में प्राइम मेंबरशिप के लिए एक सस्ता ऑप्शन लॉन्च किया था. इस मेंबरशिप को कंपनी ने Amazon Prime Lite के नाम से जोड़ा है.
इस नए प्लान में कंपनी प्राइम मेंबरशिप वाले ही डिलीवरी बेनिफिट्स के साथ प्राइम वीडियो और अर्ली लाइटनिंग डील्स जैसे बेनिफिट्स देती है. कंपनी ने इस प्लान की कीमत अब घटा दी है.
प्राइम लाइट मेंबरशिप की कीमत अब 999 रुपये से घटाकर 799 रुपये कर दी गई है. ये कीमत एक साल की वैलिडिटी के लिए है. कंपनी ने इस प्लान में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है.
इस प्लान की वैलिडिटी एक साल की है. इसमें आपको सेम-डे डिलीवरी, वन डे डिलीवरी, टू डे डिलीवरी और शेड्यूल डिलीवरी जैसे ऑप्शन मिलते हैं. इसके साथ आपको किसी मिनिमम वैल्यू को मेंटेन करने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि Amazon Prime की मंथली मेंबरशिप 299 रुपये की है. वहीं तीन महीने की मेंबरशिप के लिए आपको 599 रुपये खर्च करने होते हैं. इसकी ऐनुअल मेंबरशिप 1499 रुपये की है.
Amazon Prime Lite को आप 799 रुपये में खरीद सकेंगे, जिसकी कीमत 999 रुपये है. हालांकि, ये प्लान स्टैंडर्ड प्लान से थोड़ा अलग है.
जहां Amazon Prime Lite में मॉर्निंग डिलीवरी के लिए 175 रुपये खर्च होते हैं. वहीं स्टैंडर्ड प्लान में इसके लिए आपको सिर्फ 50 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
इसके अलावा इस प्लान में Prime Videos का भी सीमित एक्सेस मिलता है. इस प्लान में आप सिर्फ 720P तक के ही वीडियोज देख सकते हैं. यानी आप इस प्लान को सिर्फ फोन पर ही एक्सेस कर सकेंगे.
इसमें लाइव स्पोर्ट्स और TV शो में Ads नजर आते हैं, जो स्टैंडर्ड प्लान में नहीं दिखते हैं. इसके अलावा इस प्लान में Prime Music और Prime Reading जैसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं.
Amazon Prime और Prime Lite में वीडियोज और म्यूजिक का अंतर है. अगर आप शॉपिंग के लिए मेंबरशिप खरीदना चाहते हैं, तो प्राइम लाइट अच्छा ऑप्शन है. वहीं वीडियो के लिए स्टैंडर्ड प्लान खरीदना चाहिए.