Amazon sale: लालच में न करें ये 3 गलती

खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट 

13 July 2023

aajtak.in

Amazon Prime Day sale की शुरुआत 15 जुलाई से होने जा रही है. इस दौरान Smartphone से लेकर लैपटॉप और ढेरों आइटम पर अच्छा डिस्काउंट और ऑफर मिलेगा. 

Amazon सेल पर फ्रॉड की नजरें 

इस मौके का फायदा साइबर क्रिमिनल्स भी उठा सकते हैं. वे यूजर्स को दमदार डील्स का झांसा देकर उनका बैंक अकाउंट तक खाली कर सकते हैं. 

साइबर क्रिमिनल्स को भी इंतजार 

इस तरह के संभावित फ्रॉड की जानकारी साइबर सिक्योरिटी फर्म चेक पॉइंट ने दी. सिक्योरिटी फर्म ने तीन सबसे कॉमन स्कैम से लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी. 

सावधान रहने को कहा 

साइबर सिक्योरिटी फर्म ने यह जानकारी इसलिए दी है, ताकि लोग अपने बैंक अकाउंट और मेहनत के रूपयों को बचा कर रख सकें. इनसे रहें अलर्ट.

सेफ रखें बैंक अकाउंट 

धोखाधड़ी करने वाले अक्सर यूजर्स को फर्जी डिस्काउंट वाला फिशिंग ईमेल सेंड करते हैं, जिसके डिस्काउंट के लालच में कई लोग फंस जाते हैं.

Phishing Emails 

फिशिंग ईमेल में यूजर्स को डिटेल्स अपडेट करने को कह सकते हैं, जिसमें यूजर्स के लिए एक फर्जी प्रोफाइल फॉर्म तैयार कर लिया जाता है. 

डिटेल्स अपडेट का भी झांसा 

फर्जी फॉर्म को ऐसे तैयार किया जाता है, जिसमें यूजर्स की बैंक डिटेल्स और लॉगइन क्रेडिएंशियल आदि की डिटेल्स मांग लेते हैं. इसके बाद यूजर्स के बैंक अकाउंट पर सेंध लगा सकते हैं. 

फर्जी फॉर्म की ट्रिक्स 

साइबर सिक्योरिटी फर्म चेक पॉइंट ने 1500 न्यू एमेजॉन से संबंधित डोमेन को स्पॉट किया है. इन अधिकतर डोमेन में मैलवेयर मिलते है. 

Fake Amazon का Domains

फर्जी डोमेन वाली वेबसाइट का यूजर इंटरफेस ठीक एमेजॉन जैसा ही लगेगा. ऐसे में स्कैमर्स फर्डी डील को लिस्टेड करके यूजर्स के बैंक में सेंध लगा सकता है. 

एमेजॉन जैसा इंटरफेस 

एमेजॉन पहले स्कैम ईमेल और टेक्स्ट मैसेज को लेकर चेतावनी जारी कर चुका है. फर्जी ईमेल और टैक्स्ट मैसेज के जरिए यूजर्स को शिपिंग नोटिफिकेशन, ऑर्डर कंफर्मेशन या अकाउंट संबंधित समस्या की जानकारी दी जाती है. 

स्कैम वाले ईमेल- टैक्स्ट मैसेज 

इन फर्जी ईमेल और टैक्स्ट मैसेज के अंदर दिया गया लिंक malicious हो सकता है, जो आपकी संवेदनशील जानकारी को हैकर्स या धोखाधड़ी करने वालों तक शेयर कर सकते हैं.   

malicious links हो सकता है