09 July 2025
Amazon ने अपनी Prime Day Sale का ऐलान कर दिया है. 12 जुलाई से शुरू हो रही सेल 14 जुलाई तक चलेगी, जिसमें आपको कई शानदार डील्स मिलेंगी.
सेल से आप Samsung Galaxy S24 Ultra को 74,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन की अब तक की सबसे कम कीमत है.
इसके अलावा आप OnePlus 13 को 59,999 रुपये में खरीद पाएंगे, जबकि OnePLus 13R को आप 39,999 रुपये में खरीद सकेंगे.
अगर आप एक मिड रेंज बजट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो भी आपको कई ऑप्शन मिलेगा. iQOO Neo 10R को आप 23,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
Apple के फोन्स पर भी ऑफर मिल रहा है. सेल से आप iPhone 16e को 49,249 रुपये में खरीद पाएंगे. ये फोन 59,900 रुपये में लॉन्च हुआ था.
iQOO 13 5G को आप 52,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इस फोन पर नो-कॉस्ट EMI मिल रहा है. iQOO Z10 को आप 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
Samsung Tab S9 FE को आप 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा Kindle Paperwhite को आप 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Amazon Fire TV Stick पर भी ऑफर मिल रही है. Fire TV Stick HD को आप 2499 रुपये में खरीद सकते हैं.
इसके अलावा दूसरे स्मार्टफोन्स, टीवी और होम अप्लायंस पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इसके साथ ही Flipkart पर भी सेल शुरू होगी.