29 June 2025
Credit: AI Image
Amazon India के प्लेटफॉर्म पर जल्द ही बड़ी सेल शुरू होने जा रही है. इस सेल का नाम Prime Day Sale है.
Credit: AI Image
Prime Day Sale को लेकर Amazon India पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि मोबाइल एंड असेसरीज पर 40% तक का ऑफ मिलेगा.
Credit: AI Image
Prime Day Sale की शुरुआत 12 जुलाई से होगी, जो 14 जुलाई तक चलेगी. इस सेल के दौरान ढेरों आइटम पर छूट मिलेगी.
Credit: AI Image
स्मार्टफोन पर सेल के दौरान 10 परसेंट तक का इंस्टैंट कैशबैक हासिल कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को SBI Card और ICICI Bank के कार्ड का यूज करना होगा.
Credit: AI Image
Amazon India पर आने वाली इस सेल के दौरान No Cost EMI, एक्सचेंज ऑफर और कूपन्स आदि का भी फायदा मिलेगा.
Credit: AI Image
Amazon India की इस सेल के दौरान iPhone पर डील्स दी जाएगी. हालांकि अभी ये खुलासा नहीं हुआ है कि कौन-कौन iPhone मॉडल्स पर डिस्काउंट मिलेगा.
Amazon India पर आने वाली इस सेल के दौरान Samsung Fold को भी सस्ते में खरीदा जा सकेगा. हालांकि कितनी सेविंग होगी, उसके बारे में अभी कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है.
Credit: AI Image
Prime Day Sale के दौरान यूजर्स को ढेरों ब्रांड के स्मार्टफोन पर डील्स देखने को मिलेंगे. एक बार सेल लाइव होने के बाद ढेरों ऑफर्स से खुलासा हो जाएगा.
Credit: AI Image
Prime Day Sale के दौरान यूजर्स को कई लेटेस्ट लॉन्च वाले हैंडसेट भी लिस्टेड नजर आएंगे. उन पर लॉन्चिंग ऑफर्स भी मिलेगा.
Credit: AI Image