आ रही बड़ी Amazon Sale, आधी कीमत में मिलेगा सामान 

09 July 2024

Credit: Getty

Amazon Prime Days Sale की तारीखों का ऐलान पहले ही हो चुका है. अब  Amazon India वेबसाइट पर डील्स, ऑफर और डिस्काउंट का खुलासा कर दिया है. 

आ रही Prime Days Sale

Credit: Getty

Amazon India पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस सेल के दौरान 80% तक का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है.

मिलेगा 80% तक की छूट  

Credit: Getty

Amaozn India की इस सेल के दौरान मोबाइल, मोबाइल असेसरीज, टैबलेट, स्मार्ट टीवी और फैशन आदि के आइटम को डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे. 

कई आइटम मिलेंगे सस्ते  

Credit: Getty

Amazon India की इस सेल में स्मार्टफोन पर 40% तक का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है. इस सेल में Samsung, OnePlus समेत ढेरों ब्रांड लिस्टेड होंगे. 

स्मार्टफोन पर डिस्काउंट 

Credit: Getty

लैपटॉप, टैबलेट, इयरबड्स और स्मार्टवॉच आदि को इलेक्ट्रोनिक एंड असेसरीज की कैटेगरी में लिस्टेड किया है. इस कैटेगरी में 80पर्सेंट तक की छूट मिलेगी. 

इलेक्ट्रोनिक और लैपटॉप 

Credit: Getty

Amazon India वेबसाइट पर शुरू होने जा रही, इस सेल के दौरान स्मार्ट टीवी को 65% तक के ऑफ के साथ खरीदा जा सकेगा.

सस्ते मिलेंगे स्मार्ट टीवी 

Credit: Reuters

होम, किचन और आउटडोर में इस्तेमाल होने वाले सामान पर 50% तक की छूट मिलेगी. ऐसे में यह सामान आधी कीमत तक में खरीदा जा सकेगा. 

आधी कीमत में मिलेगा ये सामान 

Credit: AFP 

Amazon India पर चल रही इस सेल के दौरान बैंक ऑफर भी मिलेंगे. ICICI और SBI बैंक के कार्ड पर 10 पर्सेंट इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.

बैंक ऑफर का भी फायदा 

Credit: Getty

Amazon Prime Day Sale 20 से शुरू होगी, जो 21 जुलाई तक चलेगी. इस सेल के दौरान कई ग्रेट डील्स का फायदा उठाया जा सकेगा. 

कब शुरू होगी सेल 

Credit: Getty