Amazon Sale में बंपर डिस्काउंट, सस्ते में मिलेंगे iPhone 13 और कई फोन्स

16 July 2024

Amazon Prime Day Sale जल्द ही शुरू होने वाली है. 20 जुलाई से शुरू हो रही ये सेल 21 जुलाई तक चलेगी, जिसमें कई आकर्षक डिस्काउंट ऑफर मिलेंगे.

कब से शुरू हो रही है सेल? 

इस सेल से आप Xiaomi, OnePlus, Samsung, Apple, iQOO और दूसरे ब्रांड के स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. 

कई फोन्स पर हैं डिस्काउंट 

इस सेल से आप iPhone 13 को 47,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इसकी मौजूदा कीमत 52,090 रुपये है. इस पर बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. 

कितने में मिलेगा iPhone 13?

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G को आप सेल से 74,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके 12GB RAM + 128GB स्टोरेज की मौजूदा कीमत 84,999 रुपये है.

सस्ते में मिलेंगे फ्लैगशिप फोन्स 

OnePlus 12 को आप बैंक ऑफर के बाद 52,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन को 64,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. 

वनप्लस 12 पर भी है ऑफर

इसके अलावा कई दूसरे स्मार्टफोन को भी आप डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे. iQOO Neo 9 Pro को आप 29,999 रुपये में खरीद सकेंगे. 

iQOO पर भी है ऑफर 

इसके अलावा OnePlus 12R 5G को आप 40,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इस पर कूपन और बैंक डिस्काउंट दोनों मिल रहा है. 

OnePlus 12R पर डिस्काउंट 

इन सब के साथ आप दूसरे ब्रांड्स के फोन को भी खरीद सकेंगे. कई सस्ते फोन्स पर भी अच्छी डील मिल रही है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. 

दूसरे फोन्स पर भी है ऑफर 

Samsung Galaxy M35 5G 17 जुलाई को लॉन्च होगा. वहीं Honor 200 को कंपनी 18 जुलाई को लॉन्च कर रही है. ये फोन्स भी इस सेल में उपलब्ध होंगे. 

लॉन्च होंगे कई नए फोन्स