सस्ते में खरीदना है स्मार्टफोन, हो जाइए तैयार, आ रही है Amazon Sale

03 July 2025

Amazon Prime Day 2025 सेल अगले हफ्ते होगी. 12 जुलाई से 14 जुलाई तक चलने वाली इस सेल के कई ऑफर्स को ऐमेजॉन ने रिवील कर दिया है. 

कब से कब तक चलेगी सेल? 

इस सेल का फायदा प्राइम मेंबर्स को मिलेगा, जो लगभग 40 फीसदी तक के डिस्काउंट पर स्मार्टफोन और दूसरे प्रोडक्ट्स को खरीद पाएंगे. 

40% तक मिलेगा डिस्काउंट 

सेल में टीवी, अप्लायंस, ऐमेजॉन डिवाइस, होम और किचन आइटम्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा. ऐमेजॉन ने स्मार्टफोन डील्स को रिवील कर दिया है. 

दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी होगा ऑफर

प्राइम डे सेल में iPhone 15, Samsung Galaxy S24 Ultra, OnePlus 13s और iQOO Neo 10R की कीमतों में कटौती देखने को मिलेगी.

सस्ते में खरीद पाएंगे फोन्स 

ऐमेजॉन सेल में कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च भी होंगे. कई फोन्स प्राइम डे सेल में पहली बार सेल पर भी आएंगे. इसके अलावा आपको बैंक ऑफर भी मिलेंगे. 

बैंक ऑफर भी मिलेगा 

Credit: AI Image

आने वाली ऐमेजॉन सेल में HONOR X9c, OPPO Reno 14 सीरीज, OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 पहली बार सेल पर आएंगे. 

नए फोन्स भी होंगे लॉन्च 

Credit: AI Image

कंपनी ने कुछ ऑफर्स को रिवील कर दिया है, जिसे आप ऐमेजॉन की वेबसाइट और ऐप पर चेक भी कर सकते हैं. सेल में कुछ फोन्स 10 हजार रुपये से कम में भी मिलेंगे. 

10 हजार से कम में मिलेंगे फोन

Credit: AI Image

अगर आपका बजट कम है और आप एक 5G फोन चाहते हैं, तो इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. इसमें लावा और Acer जैसे ब्रांड के फोन्स मिलेंगे.

कम बजट में खरीद पाएंगे फोन 

Credit: AI Image

स्मार्टफोन के अलावा लैपटॉप्स, टैबलेट और स्पीकर पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. इन्हें भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं. टीवी पर भी डिस्काउंट मिलेगा.

दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी है ऑफर

Credit: AI Image