Amazon Prime Day 2024: 50 हजार से कम में मिल रहा iPhone 13, ये हैं फीचर्स

21 July 2024

Amazon Prime Day 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान iPhone 13 को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है.

Amazon Sale शुरू

iPhone 13 (128GB) को 79,900 रुपये में लॉन्च किया था. हाल ही में ये स्मार्टफोन कई ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 59,900 रुपये में लिस्टेड है. 

iPhone 13 पर डिस्काउंट 

अगर आपके पास SBI Credit Card या ICICI डेबिट और क्रेडिट कार्ड है. इसकी इफेक्टिव प्राइस 47,799 है, जो मैक्सिमम डिस्काउंट है. 

बैंक ऑफर का भी फायदा 

iPhone 13 पर पुराने हैंडसेट को एक्सचेंज कर सकते हैं. इसके बाद आपको और डिस्काउंट मिलेगा, ये कीमत और कम हो सकती है.

एक्सचेंज का भी ऑफर 

iPhone 13 में  6.1-inch OLED डिस्प्ले दिया गया है. यह 60Hz रिफ्रेश रेट और  1200 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें  Dolby Vision का भी सपोर्ट दिया है. 

iPhone 13 के फीचर्स 

iPhone 13 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा  12-Megapixel का है, जो f/1.6 Aperture के साथ आता है. सेकेंडरी कैमरा 12-Megapixel का है. 12MP का सेल्फी कैमरा है. 

iPhone 13 का कैमरा 

iPhone 13 को साल 2021 में लॉन्च किया था. इसमें Apple का 6-core A15 Bionic CPU का इस्तेमाल किया है. यह  4GB RAM के साथ आता है. इसमें 3240mAh की बैटरी दी है.

iPhone 13  का चिपसेट 

iPhone 13 एक 5G सपोर्ट वाला हैंडसेट है. इसमें 4G LTE, Wi-Fi और Bluetooth का भी सपोर्ट है. इसमें  IP68 रेटिंग

iPhone 13 के अन्य फीचर्स

Amazon Prime Day 2024 Sale 21 जुलाई की रात तक चलेगी. अगर आप इस सेल का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको जल्दी करनी होगी. 

कब तक चलेगी सेल?