बहुत आसान है तरीका
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान पिछले महीने किया था. हालांकि, ये नोट अभी लीगल हैं और यूजर्स के पास इन्हें एक्सचेंज करने का टाइम है.
बैंक ने यूजर्स को 30 सितंबर 2023 तक इन नोट्स को एक्सचेंज करने का ऑप्शन दिया है. पर्याप्त वक्त होते हुए भी बैंक का चक्कर लगाना कई लोगों के लिए परेशानी की वजह बना हुआ है.
ऐसे में Amazon ने अपने कस्टमर्स के लिए एक खास सर्विस का ऐलान किया है. कस्टमर्स Amazon Pay सर्विस की मदद से 2000 रुपये के नोट अपने घर बैठे जमा कर सकते हैं.
इस सर्विस के तहत यूजर्स अपने 2000 रुपये नोट को डिलीवरी एजेंट के पास जमा कर सकते हैं. इसके बदलने पैसे यूजर्स के Amazon Pay अकाउंट में ऐड हो जाएंगे.
ध्यान रहे कि Amazon की ये सर्विस सिर्फ KYC पूरा करने वाले कंज्यूमर्स के लिए उपलब्ध है. कंपनी की मानें तो यूजर्स 50 हजार रुपये तक हर महीने जमा कर सकते हैं.
कंपनी ने बताया है कि इस सर्विस को यूज करने के लिए यूजर्स को सामान्य तरीके से सामान ऑर्डर करना होगा. इसके बाद यूजर्स को कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुनना होगा.
डिलीवरी के टाइम पर आप अपना एडिशनल कैश एजेंट के पास जमा करा सकते हैं. इस अमाउंट को आपके अकाउंट में जोड़ दिया जाएगा.
इसका इस्तेमाल आप पेमेंट या शॉपिंग में आसानी से कर सकते हैं. इस पैसों का इस्तेमाल आप ठीक वैसे ही कर सकते हैं, जैसे किसी अन्य डिजिटल वॉलेट का करते हैं.
आप इस पैसे को Amazon UPI ID की मदद से ट्रांसफर भी कर सकते हैं. कुल मिलाकर ये फीचर आपको 2000 रुपये के नोट जमा करने का आसान तरीका देता है.