Amazon से करता रहा ऑर्डर, हो गया 21 लाख का स्कैम, ना करें ये गलती

06 Oct 2023

ऑनलाइन हो चुकी दुनिया में साइबर फ्रॉड्स के मामले हर दिन सामने आते हैं. ऐसे ही एक मामले में फंसकर पुणे में रहने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर सच्चिदानंद रामदास सातपुते ने 21 लाख रुपये गंवा दिए हैं. 

21 लाख गंवाया

पीड़ित को पार्ट टाइम जॉब के लिए एक अनजान मैसेज आया था. इस जाल में फंसकर पीड़ित ने मई 2021 से दिसंबर 2022 के बीच 21 लाख रुपये गंवा दिए हैं. 

पार्ट टाइम जॉब का लालच

रिपोर्ट्स की मानें, तो पीड़ित सच्चिदानंद को ऐमेजॉन के साथ पार्ट टाइम जॉब का एक मैसेज आया था. ज्यादा जानकारी के लिए इसमें एक महिला रेखा रंजन का नंबर दिया गया था. 

आया था WFH का मैसेज

सच्चिदानंद ने एक्स्ट्रा आमदनी के लिए रेखा रंजन से संपर्क किया, जहां महिला ने उन्हें काम करने का तरीका बताया. उन्हें Amazon से कुछ ऑर्डर करने थे और हर ऑर्डर पर उन्हें कमीशन मिलना तय था. 

क्या था काम? 

इसे एक अच्छा ऑफर समझते हुए सच्चिदानंद ने काम शुरू कर दिया. उन्हें बाद में एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया. टेलीग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए पीड़ित से स्कैमर्स ने 1000 रुपये लिए थे. 

टेलीग्राम पर जोड़ा 

हालांकि, उन्हें 1300 रुपये वापस मिल गए. इसके बाद सच्चिदानंद को राजू नाम के एक यूजर से मिलवाया गया, जो उन्हें काम बताता था. हर ऑर्डर पर पीड़ितो को कमीशन मिलने लगा. 

तुरंत मिला रिटर्न 

जब उनके अकाउंट में 6.75 लाख रुपये हो गए, तो उन्होंने इसे विड्रॉ करने की कोशिश की. स्कैमर्स ने कहा कि उन्हें पैसे विड्रॉ करने के लिए अभी और टास्क पूरे करने होंगे. 

विड्रॉ नहीं हुए पैसे 

पीड़ित लगातार इस गेम में फंसता गया और निवेश करता रहा. आखिर में सच्चिदानंद ने पुलिस से संपर्क किया और मामले की पूरी जानकारी दी. पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया. 

पुलिस ने किया संपर्क 

इस तरह के स्कैम के बारे में आए दिन सुनने को मिलता है, लेकिन इसके बाद भी हम गलती करते रहते हैं. आपको ऑनलाइन हो चुकी इस दुनिया में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

रखना होगा ध्यान

किसी भी लुभावने जॉब के लालच में ना पड़ें. कंपनी के बारे में पूरी तरह से जांच करें. जरूरत पड़े तो आप फिशिकल ऑफिस जाकर संपर्क करें.

लालच में ना पड़ें

अनजान लिंक्स पर क्लिक ना करें. वर्क फ्रॉम होम के नाम पर चल रहे ऐसे स्कैम्स से सावधान रहें. इसमें स्कैमर्स कम मेहनत में मोटा प्रॉफिट कमाने का लालच देते हैं. 

अनजान लिंक्स से सर्तक रहें 

कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स किसी से शेयर ना करें. ईमेल और SMS में आने वाले अनजान लिंक्स पर क्लिक ना करें. डिजिटल वर्ल्ड में आपकी सावधानी ही स्कैमर्स से बचने का बेस्ट तरीका है. 

डिटेल्स ना करें शेयर