वेब सीरीज- शॉर्ट मूवीज के लिए नहीं देना चार्ज
ऑनलाइन वीडियो, वेब सीरीज, टीवी शोज और कॉमेडी वीडियो देखने पसंद है, लेकिन इसके लिए कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं. तो आज हम आपको Amazon की एक ऐसी सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एकदम मुफ्त है.
Amazon पर MiniTV नाम की एक सर्विस मौजूद है. यह एकदम फ्री है. इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अलग से कोई ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी. यह MiniTV Amazon ऐप पर ही काम करती है.
Amazon की MiniTV सर्विस एक वीडियो प्लेटफॉर्म है. इस पर फिल्म से लेकर, शॉर्ट मूवी, वीडियो कंटेंट और कुछ वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. यह प्लेटफॉर्म Amazon के Prime Video से अलग है.
MiniTV को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को Amazon App को ओपेन करना होगा. इसके बाद टॉप राइट पर तीन लाइन वाला ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें. अब नई स्क्रीन मिलेगी, उस पर मिनी टीवी का ऑप्शन होगा, उसपर क्लिक कर दें.
Amazon के MiniTV प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को विदेशी कंटेंट भी एक्सेस करने को मिलेगा, जो हिंदी ट्रांसलेटेड वर्जन में आते हैं.
Amazon के MiniTV प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को कई कैटेगरी का कंटेंट देखने को मिल जाएगा. इसमें कॉमेडी, रोमेंटिक, हॉरर, एजुकेशन आदि से जुड़ा कंटेंट मुफ्त में एक्सेस किया जा सकता है.
मौजूदा समय में Amazon Prime से लेकर Netflix जैसे प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन बेस्ड हैं. इन प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने के लिए पेमेंट करके मेंबरशिप लेने पड़ती है.
Amazon MiniTV पर यूजर्स को सिंपल इंटरफेस मिलता है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी पसंद का कंटेंट आसानी से खोज सकता है. इसके लिए यूजर्स को ऊपर कैटेगरी के ऑप्शन मिल जाएंगे.
Amazon MiniTV ओपेन करने के बाद यूजर्स को ऊपर की तरफ छह कैटेगरी नजर आएंगी. इसमें All, Comedy, Web Series, Mini Movies, Techlology, Back to School कैटेगरी हैं.