Amazon आपको कई तरह की सर्विसेस ऑफर करता है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ कंपनी वीडियो और म्यूजिक सर्विस भी ऑफर करती है.
अगर आप Amazon Prime सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं, तो आपको इन सभी सर्विसेस का बेनिफिट मिलेगा.
यानी आप Prime Videos देख पाएंगे, Amazon Music का ऐड फ्री वर्जन यूज कर पाएंगे और शॉपिंग में भी प्राइम बेनिफिट्स मिलेगा.
प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे खर्च करने होते हैं. अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं, तो भी Amazon के स्पेशल वीडियो देख पाएंगे.
Pic Credit: urf7i/instagramदरअसल, कंपनी इन तीनों के अलावा एक और सर्विस ऑफर करती है. हम बात कर रहे हैं Amazon Mini TV सर्विस की.
इस सर्विस को आप Amazon के आधिकारिक शॉपिंग ऐप पर एक्सेस कर सकते हैं. ये सर्विस पूरी तरह से सभी यूजर्स के लिए फ्री है.
हालांकि, Amazon Mini TV पर आपको ऐड्स देखने को मिलेंगे, लेकिन इसके लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है.
Amazon Prime सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 179 रुपये से होती है. ये कीमत एक महीने के सब्सक्रिप्शन की है.
वहीं इसका एक साल का सब्सक्रिप्शन 1499 रुपये में आता है. हालांकि, Mini TV के लिए आपको प्राइम सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है.
Pic Credit: urf7i/instagram