19 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

Amazon सेल: इन प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट, कैमरा से लेकर लैपटॉप तक शामिल

हाल ही में Amazon India पर वैलेंटाइन डे सेल खत्म हुई है. अब कंपनी ने Mega Electronics Days सेल की घोषणा कर दी है. 

इस सेल में कंपनी लैपटॉप, वेयरेबल्स, हेडफोन, टैबलेट, पीसी एक्सेसरीज, टैबलेट्स और कैमरा पर डिस्काउंट दे रही है. 

ऐमेजॉन की इस SALE की शुरुआत हो गई है और ये 20 फरवरी को खत्म होगी. 

सेल के दौरान आप सैमसंग, ऐपल, बोट, फायर-बॉल्ट, नॉइज, सोनी, HP, लेनोवो और दूसरे टॉप ब्रांड्स पर छूट का फायदा उठा सकते हैं. 

सेल में आप Apple Watch SE को 22,400 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं जबकि boAt Wave Call स्मार्टवॉच की कीमत 1799 रुपये रखी गई है. 

JBL C100SI वायर्ड इन ईयर हेडफोन माइक के साथ सेल 599 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा Lenovo Tab M10 FHD Plus को 19,999 रुपये में बेचा जा रहा है. 

आप सेल के दौरान कैमरे पर भी बंपर छूट का फायदा उठा सकते हैं. Sony Digital Vlog Camera ZV 1 को सेल में 69,490 रुपये में बेचा जा रहा है. 

जबकि Qubo Car Dash Camera Pro को 3690 रुपये में खरीदा जा सकता है. सेल में आप लैपटॉप और कीबोर्ड को भी छूट के साथ खरीद सकते हैं. 

SBI कार्ड यूजर्स को कंपनी एडिशनल डिस्काउंट भी दे रही है जिससे आप 1500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं.