Amazon खुद हुआ स्कैम का शिकार

रिफंड के जाल में फंसाकर किया लाखों का घोटाला

23 Aug 2023

Aajtak.in

ऑनलाइन स्कैम के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. आपने कई तरह के स्कैम के बारे में सुना होगा, लेकिन इस बार स्कैम Amazon India के साथ हो गया.

Amazon के साथ हुआ स्कैम

ऐमेजॉन के एक पूर्व-कर्मचारी के बनाए प्लान की मदद से कंपनी को कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. स्कैम की ये कहानी बहुत ज्यादा फिल्मी लगती है, जिसका खुलासा पुलिस ने किया है.

फिल्मी है कहानी 

रिपोर्ट्स की मानें तो Amazon Refund Scam का मास्टरमाइंड एक एक्स-ऐमेजॉन एंप्लॉय है. दरअसल, बेंगलुरु में रहने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने 4 नए iPhone ऑर्डर किए, जिनकी कीमत 3.7 लाख रुपये थी. 

कौन है मास्टरमाइंड? 

इसके बाद स्टूडेंट ने रिटर्न की रिक्वेस्ट डाली और उसे इन फोन्स पर खर्च किए पैसे वापस मिल गए. हालांकि, आरोपी ने इन फोन्स को रिटर्न नहीं किया, बल्कि एक्स एंप्लाई ने ऐमेजॉन के पोर्टल पर फोन के स्टेटस को ही चेंज कर दिया.

कैसे हुआ खेल? 

इस स्कैम का खुलासा ऐमेजॉन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेस के एक अधिकारिक की शिकायत के बाद हुआ. ऐमेजॉन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेस के जोनल मैनेजर एचडी परामेश ने चिराग गुप्ता के खरीदारी के तरीके को संदिग्ध पाया. 

अधिकारिक को हुआ शक 

इंदौर के रहने वाले चिराग गुप्ता ने 15 मई से 17 मई के बीच चार iPhone खरीदें. इसमें iPhone 14 Pro Max भी शामिल था. ये फोन्स चिराग के पते पर डिलीवर भी हुए, जिसके बाद इनके रिटर्न की रिक्वेस्ट रेज की गई. 

लाखों के आईफोन खरीदे

पुलिस की मानें तो आरोपी ने कोई भी फोन रिटर्न नहीं किया. वहीं ऐमेजॉन की वेबसाइट पर रिटर्न का मार्क अपडेट होने की वजह से उसे रिफंड मिल गया था. ये सभी ऑर्डर एक ही ऐड्रेस पर किए गए थे. 

एक ही ऐड्रेस पर किए सभी ऑर्डर

जांच में पाया गया है कि एक ही ऐड्रेस पर कई प्रोडक्ट ऑर्डर किए गए हैं और कोई भी प्रोडक्ट वापस नहीं किया गया है. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए चिराग को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूछताछ में चिराग ने बताया कि उसे और उसके 12 दोस्तों को मध्यप्रदेश से एक एक्स-ऐमेजॉन कर्मचारी ने संपर्क किया था. उसने इन लोगों को महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने और फिर उन्हें रिटर्न करने के लिए कहा था.

12 दोस्त भी हैं शामिल

रिटर्न मिलने के बाद स्कैमर्स उन प्रोडक्ट्स को बेच देते थे. चिराग और उसके दोस्तों को सेल पर कमीशन मिलता था. चिराग और उसके दोस्तों ने ऐमेजॉन से 20 लाख रुपये का सामान ऑर्डर किया था.

20 लाख का सामान किया ऑर्डर