sale

Amazon Summer Sale का ऐलान, AC-फ्रिज पर 55% तक डिस्काउंट 

AT SVG latest 1

10 Apr 2024

amazon news

नया एयर कंडीशनर खरीदना हो या फिर फ्रिज और वॉशिंग मशीन, इन सभी प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है.

सस्ते में खरीद सकते हैं AC 

ac room 4

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon ने Hot Summer Sale का ऐलान कर दिया है. ये सेल 9 अप्रैल से शुरू हुई है और 14 अप्रैल तक चलेगी. 

कब से कब तक चलेगी सेल? 

ac room 3

इस सेल का फायदा उठाकर आप 55 परसेंट तक के डिस्काउंट पर एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन को खरीद सकते हैं. 

55 परसेंट तक डिस्काउंट 

ac room 2

सेल में 25,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन्वर्टर AC मिल रहा है. इस लिस्ट में सैमसंग, Daikin, Voltas, Llyod और दूसरे ब्रांड्स शामिल हैं. 

AC पर बंपर ऑफर 

ac room 1

पिछले साल के मॉडल्स पर कंपनी एक्स्ट्रा बेनिफिट्स ऑफर कर रही है. कंपनी 1.5 टन की क्षमता वाले Daikin 3 स्टार AC को 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

कितने में खरीद सकते हैं? 

cropped solar AC 4

वहीं Samsung का 1.5 टन क्षमता वाला 3 स्टार AC सेल में 36,499 रुपये में मिल रहा है. वहीं LG के 1.5 टन क्षमता वाले 5 स्टार AC की कीमत 46,590 रुपये है. 

5 स्टार AC की कीमत

solar AC 3

Amazon Sale में Voltas का 1.5 टन की क्षमता वाले तीन स्टार AC की कीमत 33,990 रुपये है. वहीं Carrier के 1.5 टन की क्षमता वाले 3 स्टार AC की कीमत 34,990 रुपये है.

कई विकल्प मिलते हैं 

amazon prime days sale

सेल में रेफ्रिजरेटर्स पर भी आकर्षक डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. आप लगभग आधी कीमत पर कुछ मॉडल्स को खरीद सकते हैं. 

फ्रिज पर भी है ऑफर 

amazon offer

वहीं वॉशिंग मशीन पर भी कंपनियां तमाम ऑफर्स दे रही हैं. सेल से आप 6,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं. इन पर बैंक ऑफर भी हैं.

वॉशिंग मशीन पर भी है ऑफर