08 May 2025
Amazon पर चल रही Great Summer Sale आज यानी 8 मई को खत्म हो रही है. इस सेल में आपको कई प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है.
आप यहां से कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. अगर आप सिर्फ 1000 रुपये में कुछ खरीदना चाहते हैं, तो सेल में आपको कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे.
यहां से आप 1000 रुपये से कम में ईयरबड्स, हेडफोन और वायर्ड ईयरफोन खरीद सकते हैं. इस बजट में आपको Boat, Lyne, Boult और दूसरे ब्रांड्स के ऑप्शन मिलेंगे.
इसके अलावा आप इस बजट में पावर बैंक खरीद सकते हैं. आपको U&i, Xiaomi, Zebronics, pTron के ऑप्शन इस बजट में मिल जाएंगे.
ये सभी पावर बैंक 10000mAh बैटरी वाले होंगे. आपको 20000mAh की बैटरी वाला Amazon Basics का पावर बैंक भी इस सेल से मिल जाएगा.
इसके अलावा आप मसाजर, ट्रिमर और यहां तक की वेट स्केल (वजन नापने वाली मशीन) भी खरीद सकते हैं. आपको इनके कई विकल्प मिल जाते हैं.
Credit: AI Image
अगर आपका बजट 1000 रुपये से कम है, तो आप वायर्ड ईयरफोन के लिए जा सकते हैं. आपको JBL और दूसरे ब्रांड के ऑप्शन मिल जाएंगे.
Credit: AI Image
इसके अलावा आप एक्सटर्नल स्टोरेज भी खरीद सकते हैं. 1000 रुपये से कम बजट में आपको Sandisk, Samsung और दूसरे ब्रांड के माइक्रो SD कार्ड मिलेंगे.
Credit: AI Image