सस्ते में खरीद सकते हैं AC, Amazon Sale में मिल रहा बंपर डिस्काउंट

03 May 2025

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर Great Summer Sale चल रही है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में कई प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं.

1 मई से शुरू हुई है सेल 

Amazon Sale में आपको कई एयर कंडीशनर पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. सेल से आप 25 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर AC खरीद सकते हैं. 

सस्ते में खरीद सकते हैं AC 

अगर आपका बजट 25 हजार रुपये तक है, तो सेल में Daikin का 0.8 टन का 3 स्टार स्प्लिट AC मिलता है. डिस्काउंट के बाद आप इसे 24,240 रुपये में खरीद सकते हैं. 

25 हजार रुपये में मिलेगा AC 

वहीं Voltas के 1.4 टन क्षमता वाले 3 स्टार स्प्लिट वेरिंट को आप 27,240 रुपये में खरीद सकते हैं. ये AC आपको EMI पर भी खरीद सकते हैं. 

EMI पर भी खरीद सकते हैं 

सेल में Llyod का 1.5 टन क्षमता वाला 3 स्टार AC 29,740 रुपये में मिलेगा. वहीं Voltas के 1-टन क्षमता वाले AC की कीमत 27,990 रुपये है. 

डिस्काउंट भी मिलेगा 

आप SHARP के 1.5 टन क्षमता वाले 3 स्टार AC को सस्ते में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 34,999 रुपये है, जिस पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और बैंक ऑफर मिल रहा है. 

कूपन डिस्काउंट भी है 

इसके अलावा आप Haier के 1.5 टन क्षमता वाले 4-स्टार AC को 34,740 रुपये में खरीद सकते हैं. ये AC भी EMI पर उपलब्ध होगा. 

कर सकते हैं बचत 

इस लिस्ट में हमने सिर्फ कुछ ही ऑप्शन्स को रखा है. आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से LG, Godrej, Voltas और दूसरे ब्रांड्स के AC खरीद सकते हैं.

कई ब्रांड्स के मिलेंगे ऑप्शन 

हालांकि, हमारी सलाह रहेगी कि आप किसी AC को खरीदने से पहले ये जरूर चेक कर लें कि आपके एरिया में उसकी आफ्टर सेल सर्विसेस उपलब्ध हैं या नहीं.

इस बात का रखें ध्यान