Amazon Sale इस दिन से शुरू, सस्ते में मिलेंगे AC, 65% तक की छूट 

28 April 2024

Amazon पर नई सेल शुरू होने जा रही है. इस सेल का नाम Amazon Great Summer Sale है. इस सेल के दौरान कई प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा. 

Amazon पर नई सेल 

Credit: Getty 

Amazon Great Summer Sale की शुरुआत 2 मई से शुरू होने जा रही है. इस सेल के दौरान के दौरान AC से लेकर स्मार्टफोन तक को सस्ते में खरीदा जा सकेगा. 

कब से शुरू?

Credit: Getty

Amazon Great Summer Sale के दौरान TV और Appliances पर 65 पर्सेंट तक का ऑफ मिलेगा. इस कैटेगरी में टीवी, फ्रिज और AC को शामिल किया गया है. ऐसे में AC को भी सस्ता मिलेगा. 

65 पर्सेंट की छूट 

Credit: Getty

Amazon Great Summer Sale की शुरुआत होने के बाद LG, Samsung, Mi और Sony समेत कई बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट को भी शामिल किया है. 

बड़े ब्रांड के AC मौजूद 

Credit: Getty

विंडोज और Split AC को इस सेल के दौरान लिस्टेड किया जाएगा. आप किसी भी साइज का और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर चलने वाला AC आसानी से खरीद सकते हैं. 

विंडोज और Split AC

Credit: Getty

Amazon Great Summer Sale के दौरान बैंक ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है. इस सेल में ICICI और बैंक ऑफ बड़ोदा के कार्ड पर 10 पर्सेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. 

बैंक ऑफर भी शामिल 

Amazon Great Summer Sale में यूजर्स को स्मार्टफोन को भी सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा. इस सेल में OnePlus, Redmi, Realme समेत कई ब्रांड के फोन सस्ते मिलेंगे.

स्मार्टफोन पर भी छूट 

Amazon Great Summer Sale के अंदर लैपटॉप और उसकी असेसरीज को सस्ते में खरीदा जा सकेगा. कीबोर्ड, माउस और अन्य असेसरीज पर अच्छा डिस्काउंट मिलेगा. 

लैपटॉप पर भी छूट 

Amazon Great Summer Sale के दौरान स्मार्ट टीवी को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. इस सेल के दौरान बड़े ब्रांड जैसे LG, Sony, Samsung समेत कई किफायती ब्रांड भी मौजूद हैं. 

TV पर भी छूट