Amazon Sale इस तारीख को होगी खत्म, कंपनी ने किया Final Days का ऐलान

03 Nov 2023

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon ने Great Indian Festival Sale का ऐलान पिछले महीने किया था. अब कंपनी ने इस सेल के आखिरी दिन का ऐलान कर दिया है. 

अक्टूबर में शुरू हुई थी सेल 

8 अक्टूबर को शुरू हुई सेल 10 नवंबर को खत्म होने वाली है. इस सेल के खत्म होने से पहले आप कुछ ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.

कब खत्म होगी सेल? 

Amazon Sale में iPhone 13 को आप 46,749 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा OnePlus Nord CE 3 Lite पर भी 1500 रुपये का डिस्काउंट है. 

iPhone 13 पर ऑफर

हाल में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S23 FE को आप 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन आकर्षक फीचर्स और दमदार कैमरा के साथ आता है. 

Samsung पर भी है ऑफर

अगर आप बजट ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो iQOO Z7s ट्राई कर सकते हैं. इस फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट है, जिसके बाद ये 14,999 रुपये में मिल रहा है. 

सस्ते में 5G फोन्स

इसके अलावा आप Samsung Galaxy M14 5G को डिस्काउंट के बाद 10,490 रुपये में खरीद सकते हैं. Honor 90 पर भी सेल में डिस्काउंट मिल रहा है. 

इन पर भी है ऑफर

स्मार्टफोन ही नहीं आप TV भी अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं. सेल में 10 हजार रुपये से कम में आपको कई ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी मिल रहे हैं. 

सस्ते में मिल रहे TV 

यहां से आप Mi का 32-inch का टीवी 9999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा सैमसंग, LG, Redmi और Hisense के टीवी पर ऑफर मिल रहा है. 

ये हैं ऑप्शन 

बता दें कि सेल में 10 परसेंट का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिल रहा है. आप ICICI Bank, बैंक ऑफ बड़ौदा, IDFC First और One Card पर इसका फायदा उठा सकते हैं.

इन कार्ड्स पर है ऑफर