इस दिन से शुरू होगी Amazon Sale

फोन, TVs और लैपटॉप पर  मिलेगा डिस्काउंट

26 Sep  2023

Aajtak.in

Amazon पर नई सेल शुरू होने जा रही है, इस सेल का नाम Great Indian festival है. इसको लेकर कंपनी पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट पर पोस्टर जारी कर चुकी है.

आ रही है Amazon सेल 

अब इस सेल डेट सामने आ गई है, जिसे 10 अक्टूबर बताया है. इस सेल के दौरान मोबाइल, टीवी, लैपटॉप समेत कई कैटेगरी के प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा.

टीवी समेत कई प्रोडक्ट पर सेल 

इस सेल डेट की जानकारी टिप्स्टर मुकुल शर्मा और अभिषेक यादव ने X पर पोस्ट की है. दोनों ने एक स्क्रीनशॉट्स शेयर किया है, जिसमें बताया है कि Amazon Great Indian festival 10 अक्टूबर से शुरू होगी. हालांकि अभी Amazon ने इस डेट को कंफर्म नहीं किया.

लीक हुई सेल डेट 

Amazon Great Indian festival सेल पर SBI Bank 10 प्रतिशत का डिस्काउंट देगा, जो डेबिट और क्रेडिट कार्ट पर मिलेगा. 

ये बैंक दे रहा है ऑफर

टीजर इमेज पर यकीन करें तो अपकमिंग सेल में  OnePlus Nord 3, Samsung Galaxy M34 5G और Redmi 12 5G को दमदार डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे. 

इन फोन पर दमदार डिस्काउंट 

सेल पेज पर लिस्टेज जानकारी के मुताबिक, स्मार्टवॉच पर 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है.यह डिस्काउंट लैपटॉप, हेडफोन और कई प्रोडक्ट पर मिलेगा. 

स्मार्टवॉच पर 75% का ऑफ 

Amazon से सेल के दौरान अधिकतम 80 प्रतिशत के डिस्काउंट को लिस्टेड किया है, जो टॉय और गेमिंग प्रोडक्ट की कैटेगरी पर देखने को मिलेगा, इसकी जानकारी Amazon पेज पर लिस्टेड है. 

80 प्रतिशत का डिस्काउंट 

Amazon सेल के लिए तैयार की गई वेबसाइट पर स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट को भी लिस्टेड किया है, जिसमें 40प्रतिशत तक का ऑफ बताया है. साथ इस दौरान एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. 

फोन पर 40% का ऑफ 

Amazon के साथ ही Flipkart भी Big Billion Days सेल की शुरुआत करने जा रहा है,हालांकि अभी लॉन्च डेट को कंफर्म नहीं किया है.

आ रही Flipkart की भी सेल