iPhone से OnePlus तक, Amazon-Flipkart पर सस्ते में मिल रहे कई फोन्स

19 Apr 2025

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कई फोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. आप Amazon-Flipkart से इन फोन्स को खरीद सकते हैं.

मिल रहा आकर्षक ऑफर 

iPhone 16 पर कई हजार का डिस्काउंट मिल रहा है. ये फोन 72,900 रुपये में मिल रहा है. साथ ही आपको 4 हजार रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है. 

सस्ते में खरीद सकते हैं iPhone

डिस्काउंट के बाद iPhone 16 को आप 68,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत पर आप स्मार्टफोन को Amazon से खरीद सकते हैं. 

कई हजार का है डिस्काउंट 

वहीं OnePlus Nord 4 पर भी आकर्षक डील मिल रही है. ये फोन Amazon पर 29,498 रुपये में लिस्ट है, जिस पर 4500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. 

OnePlus पर भी है ऑफर 

स्मार्टफोन Snapdragon 7+ Gen 3 के साथ आता है. इसमें 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 

50MP का कैमरा मिलेगा 

iPhone 16e को भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं. ये हैंडसेट हाल में लॉन्च हुआ है, जो Amazon पर 56,790 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. 

iPhone 16e पर है ऑफर 

इस स्मार्टफोन पर 4 हजार रुपये का डिस्काउंट बैंक कार्ड पर मिलेगा. फोन A18 प्रोसेसर, 48MP के रियर और 12MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है.

कई हजार का है डिस्काउंट 

CMF Phone 1 को भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं. ये फोन Amaozn और Flipkart दोनों पर उपलब्ध है. ऐमेजॉन पर ये फोन सस्ता मिल रहा है. 

कम बजट में अच्छा ऑप्शन 

Amazon पर कंपनी ने इस फोन को 13,935 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया है. इस पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है.

Amazon पर मिलेगी डील