28 April 2025
Credit: Getty
ब्रांड न्यू AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आपको एक खास जानकारी देने जा रहे हैं. दरअसल, Amazon India और Flipkart पर बड़ी सेल आ रही है.
Credit: Getty
Amazon India और Flipkart पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि उनकी बड़ी सेल 1 मई से शुरू होगी. इस सेल के दौरान कई बंपर ऑफर मिलेंगे.
Credit: Getty
Amazon India और Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म की सेल में AC को भी शामिल किया है. इसका मतलब है कि आप AC पर बंपर ऑफर हासिल कर सकते हैं.
Credit: Getty
ऐसे में अगर आप ब्रांड न्यू AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं या खरीदने जा रहे हैं तो इन सेल का फायदा उठाया जा सकता है.
Credit: Getty
यहां AC में सभी तरह की कैटेगरी को शामिल किया जाएगा. यहां से आप विंडो AC या Split AC को खरीद सकेंगे.
Credit: Getty
Amazon India के सेल पेज पर AC को होम एप्लाइसेंस की कैटेगरी में लिस्टेड किया है. इस कैटेगरी में मैक्सिमम 65 परसेंट का ऑफ देखने को मिलेगा.
Flipkart पर शुरू होने वाली सेल के अंदर अभी डिस्काउंट को रिवील नहीं किया है. लेकिन यहां भी AC पर ऑफर मिलेगा.
यहां आपको बताने जा रहे हैं कि ब्रांड न्यू AC खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में आप अपने लिए एक बेस्ट AC खरीद सकेंगे.
Credit: AI Image
ब्रांड न्यू AC खरीदने जा रहे हैं, तो यहां आपको सही Ton Size को चुनना होगा. इसके लिए पहले आप रूम के साइज को निकाले और उसी के हिसाब से सही Ton का चुनाव करें.
Credit: AI Image
ब्रांड न्यू AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 5 Star को नजर अंदाज ना करें. ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी (BEE) स्टार रेटिंग पावर सेविंग को दिखाते हैं. जितने ज्यादा स्टार उतनी ज्यादा सेविंग.
Credit: AI Image