Amazon Alexa का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं. इसका यूज सॉन्ग सुनने, स्मार्ट होम कंट्रोल और कई दूसरे काम में होता है.
भारत में भी लोग इसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में करते हैं. कंपनी ने Alexa पर लोगों की रिक्वेस्ट का एक आंकड़ा जारी किया है.
इसके हिसाब से एक दिन में 44,640 बार लोग Alexa Hello बोलते हैं. वहीं Alexa कैसी हो? सवाल हर दिन 31,680 बार किया गया है.
हर दिन 31,680 बार लोग Alexa, Good Morning बोलते हैं, जबकि रोजाना 21,600 बार यूजर्स ने Alexa, I Love You बोला है.
लोगों की रिक्वेस्ट पर प्ले किए गए सॉन्ग्स पर नजर डालें, तो हर दिन 33.3 लाख रिक्वेस्ट सॉन्ग स्ट्रीमिंग को लेकर आई है.
टॉप 5 सॉन्ग्स में सबसे ऊपर श्री हनुमान चालीसा है. इसके बाद लोगों ने ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार और दूसरे सॉन्ग सुने हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइस लिस्ट में 5वें नंबर पर बेबी शार्क सॉन्ग मौजूद है. वहीं टॉप 5 आर्टिस्ट की बात करें तो प्रीतम का नाम सबसे ऊपर है.
Pic Credit: urf7i/instagramस्मार्ट होम अप्लायंस को कंट्रोल करने को लेकर हर दिन 16.3 लाख रिक्वेस्ट्स आई हैं. इसमें 5.18 लाख Amazon Fire TV के लिए हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramक्रिकेट और फुटबॉल मैच के दौरान 10 लाख रिक्वेस्ट लाइव स्कोर के लिए आई हैं. वहीं 76,320 रिक्वेस्ट जोक्स के लिए आई हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram