23 February, 2023 By: Aajtak

Amazon Alexa पर सबसे ज्यादा सुनी गई श्री हनुमान चालीसा, इतनी बार यूजर्स ने बोला I love You

बड़े काम की Alexa 

Amazon Alexa का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं. इसका यूज सॉन्ग सुनने, स्मार्ट होम कंट्रोल और कई दूसरे काम में होता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सामने आया डेटा

भारत में भी लोग इसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में करते हैं. कंपनी ने Alexa पर लोगों की रिक्वेस्ट का एक आंकड़ा जारी किया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इतने हजार बार बोला हैलो

इसके हिसाब से एक दिन में 44,640 बार लोग Alexa Hello बोलते हैं. वहीं Alexa कैसी हो? सवाल हर दिन 31,680 बार किया गया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रोज बोलते हैं I Love You 

हर दिन 31,680 बार लोग Alexa, Good Morning बोलते हैं, जबकि रोजाना 21,600 बार यूजर्स ने Alexa, I Love You बोला है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

गानों की बंपर डिमांड

लोगों की रिक्वेस्ट पर प्ले किए गए सॉन्ग्स पर नजर डालें, तो हर दिन 33.3 लाख रिक्वेस्ट सॉन्ग स्ट्रीमिंग को लेकर आई है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हनुमान चालीसा का बोल-बाला

टॉप 5 सॉन्ग्स में सबसे ऊपर श्री हनुमान चालीसा है. इसके बाद लोगों ने ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार और दूसरे सॉन्ग सुने हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस आर्टिस्ट को कर रहे पसंद

इस लिस्ट में 5वें नंबर पर बेबी शार्क सॉन्ग मौजूद है. वहीं टॉप 5 आर्टिस्ट की बात करें तो प्रीतम का नाम सबसे ऊपर है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

TV भी कंट्रोल कर रहे लोग

स्मार्ट होम अप्लायंस को कंट्रोल करने को लेकर हर दिन 16.3 लाख रिक्वेस्ट्स आई हैं. इसमें 5.18 लाख Amazon Fire TV के लिए हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लाखों लोग पूछते हैं Live Score

क्रिकेट और फुटबॉल मैच के दौरान 10 लाख रिक्वेस्ट लाइव स्कोर के लिए आई हैं. वहीं 76,320 रिक्वेस्ट जोक्स के लिए आई हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram