28 Oct 2024
Credit: Insta/manisprojectslab
दिवाली पर बहुत से लोग अपनी-अपनी तैयारी करते हैं. इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें पटाखे आदि का शौक होता है. कई बार पटाखों की वजह से लोगों के हाथ आदि जल जाते हैं.
Credit: Insta/manisprojectslab
इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जहां एक शख्स ने Alexa का इस्तेमाल करते हुए, पटाखे वाला छोटा रॉकेट चलाया. इसके बाद यह ऊपर जाकर फूट गया.
Credit: Insta/manisprojectslab
इस वीडियो में दिखाया है कि बिना हाथ लगाए दिवाली पर पटाखे वाला रॉकेट कैसे चलाया जा सकता है. इस वीडियो को देखकर कई लोग दंग रह गए हैं.
Credit: Insta/manisprojectslab
वीडियो में दिखाया, एक शख्स Alexa को रॉकेट चलाने की कमांड देता है. इसके बाद Alexa उस कमांड को फॉलो करके बोलती है Yes Sir.
Credit: Credit name
वीडियो में दिखाया है कि रॉकेट को एक बोतल के अंदर रखा है. इस बोलत के अंदर बाहर की तरफ दो लाल तार जाते हैं. हम ये किसी को करने की सलाह नहीं देते हैं.
Credit: Credit name
अब सवाल उठता है कि ये सबकुछ कैसे हुआ. इसको लेकर रील्स में आगे कोई जानकारी नहीं है. हम सलाह देते हैं कि बड़े लोगों की निगरानी में ही पटाखे चलाएं.
Credit: Credit name
इस वीडियो को Instagram यूजर्स manisprojectslab ने शेयर किया है. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.
Credit: Credit name
Alexa एक पर्सनल वॉयस असिस्टेंट प्लेटफॉर्म है और इसे Amazon ने तैयार किया है. इसकी मदद से आप न्यूज, फेवरेट सॉन्ग और मौसम की जानकारी ले सकते हैं.
Credit: Credit name
Amazon Alexa स्पीकर भारत में भी उपलब्ध है. Amazon India की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसे 2400 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं.
Credit: Credit name