Amazfit ने लॉन्च किए 3 नए स्मार्टवॉच, ये हैं फीचर्स

By:Sachin Dhar Dubey 21th October 2021


Amazfit GTR 3 Pro, Amazfit GTR 3 और Amazfit GTS 3 वॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. 


ये तीनों स्मार्टवॉचेस Zepp Health के हैं. इनमें थर्ड पार्टी ऐप्स का सपोर्ट भी दिया गया है. 

स्पेशल ऑफर के तहत 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को ग्राहक तीनों वॉच पर 1,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. 

Amazfit GTR 3 Pro को ब्राउन लेदर और इनफिनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

 इसी तरह GTR 3 को मूनलाइट ग्रे के साथ थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन और GTS 3 को ग्रेफाइट ब्लैक, आइवरी वाइट और टेरार रोज़ कलर ऑप्शन में उतारा गया है. 

इन तीनों ही स्मार्टवॉच में हार्ट रेट ट्रैकर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर और स्ट्रेस ट्रैकर दिया गया है.

ये वॉच मेंस्ट्रुअल साइकिल को भी ट्रैक कर सकती हैं. तीनों में ही 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. 

तीनों वॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल हैं और इन्हें Zepp ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है. 

तीनों में से केवल Amazfit GTR 3 Pro में ही ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मौजूद है.

इन घड़ियों में Amazon Alexa वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है.

 Amazfit GTR 3 Pro और Amazfit GTS 3 की बैटरी 450mAh की है और इसे सिंगल चार्ज में 12 दिन तक चलाया जा सकता है. 

साथ ही इतनी बैटरी वाले Amazfit GTR 3 को 21 दिन तक चलाया जा सकता है.

इन घड़ियों में GPS, GLONASS, Galileo, BDS और QZSS का भी सपोर्ट दिया गया है.

टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...