23 April 2025
Google की पेरेंट कंपनी Alphabet की तरफ से नई पहल शुरू होने जा रही है, जिसके बाद Google Pixel स्मार्टफोन का बड़े स्तर का प्रोडक्शन भारत में शिफ्ट होगा.
दरअसल, अभी मैन्युफैक्चरर Dixon Technologies और Foxconn से शुरुआती स्तर पर चर्चा हुई है. इसमें ग्लोबल Pixel फोन का बडे़ लेवल का प्रोडक्शन भारत में शिफ्ट होगा.
दरअसल, ग्लोबल Pixel हैंडसेट का बड़े स्तर प्रोडक्शन वियतनाम में होता है. अब इस प्रोडक्शन का एक बड़ा हिस्सा भारत में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मिली है.
Google Pixel स्मार्टफोन के प्रोडक्शन को भारत में शिफ्ट करने की वजह अमेरिका द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ है. जहां भारत पर 26 परसेंट टैरिफ है, वहीं वियतनाम पर 46 परसेंट है.
बताते चलें कि अभी भारत में मेड इन इंडिया के तहत तैयार होने वाले Pixel हैंडसेट को सेल किया जाता है. इसके लिए भारत में Dixon नोएडा में काम करती है, वहीं तमिलनाडु में Foxconn काम करती है.
Pixel मैन्युफैक्चरिंग को भारत में शिफ्ट करने की प्लानिंग अभी शुरुआती चरण में है और इसकी शिफ्टिंग में करीब 2-3 साल लगेंगे.
Google Pixel सीरीज ने हाल ही में Pixel 9a को लॉन्च किया था और इसकी सेल शुरू हो चुकी है.
Pixel 9 सीरीज के तहत चार हैंडसेट को लॉन्च किया जा चुका है. इसमें Pixel 9a, Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL हैं.
भारत में Pixel हैंडसेट को प्रोडक्शन को लेकर अभी और भी जानकारी आना बाकी है. भारत अब कई स्मार्टफोन का प्रोडक्शन कर रहा है.