हर ग्रह पर अलग-अलग Aliens, AI ने बनाई सेल्फी वाली तस्वीरें 

By: Aajtak.in

सोशल मीडिया पर इन दिनों कई तरह की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों के वायरल होने की वजह इनका क्रिएशन है. इन्हें AI बॉट्स की मदद से बनाया गया है.

ऐसा ही एक बॉट Mijourney है, जिसकी मदद से आप कई तरह की तस्वीरें बनवा सकते हैं. इस बॉट की बनाई तस्वीरें इतनी रियलिस्टिक होती हैं कि आप इनके फेक होने का अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं.

ऐसी ही कुछ तस्वीरें बॉट ने एलियन्स की बनाई हैं. ये तस्वीरें अलग-अलग प्लानेट पर रहने वाले एलियन्स की है, जिन्हें जो जॉन मुल्लर ने Midjourney की मदद से क्रिएट किया है.

उन्होंने इन तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. फोटोज में एलियन्स को आप सेल्फी लेता हुआ देख सकते हैं.

इन फोटोज में मरकरी ग्रह पर अलग तरह के एलियन, वीनस पर अलग और दूसरे ग्रहों पर अलग-अलग तरह के दिखने वाले एलियन्स हैं.

इन तस्वीरों में एलियन्स को उनके स्पेस सूट के साथ दिखाया गया है. वहीं पृथ्वी की भी तस्वीरें हैं, जिसमें इंसान स्पेस सूट पहने सेल्फी देते दिख रहे हैं.

शुरुआत में ये बॉट फ्री सैंपल ट्राई करने दे रहा था, लेकिन अब इसकी सर्विस लगभग पेड हो चुकी है. कंपनी अभी भी फ्री सैंपल ऑफर कर रही है, लेकिन वो काम नहीं कर रहे हैं.

इस बॉट को यूज करने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. इसका बेसिक प्लान 10 डॉलर का आता है, जिसमें आपको एक महीने के लिए 200 मिनट क्रिएशन का मौका मिलेगा.

वहीं स्टैंडर्ड प्लान की कीमत 30 डॉलर है, जिसमें 15 घंटे हर महीने क्रिएशन के लिए मिलेंगे. प्रो प्लान 60 डॉलर का है, जिसमें 30 घंटे हर महीने के लिए मिलेंगे. साथ ही दूसरी सर्विसेस भी मिलेंगी.