चार साल पहले किया था ऑर्डर

अब डिलीवर हुआ सामान 

24 June 2023

Aajtak.in

ऑनलाइन सामान खरीदने पर कई लोग लेट डिलीवरी की शिकायत करते रहते हैं. डिलीवरी में कितनी देरी हो सकती है? आपके हिसाब से कुछ दिनों की, लेकिन दिल्ली में एक शक्ख के साथ जो हुआ वो चौंकाने वाला है.

लेट डिलीवरी

दिल्ली में एक शख्स ने चार साल पहले AliExpress से कुछ सामान ऑर्डर किया था, जो अब उसके घर पहुंचा है. शख्स ने अपना ये एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

चार साल पहले किया था ऑर्डर

AliExpress अब भारत में बैन है. हालांकि, कुछ साल पहले तक टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीजें ऑर्डर करने के लिए ये एक प्राइमरी मार्केट प्लेस हुआ करता था. 

बैन है वेबसाइट

यहां तक की जो चीजें भारत में उपलब्ध नहीं हों. वेबसाइट उन्हें चीन से डिलीवर करती थी. दिल्ली के नितिन अग्रवाल ने चार साल पहले वेबसाइट से कुछ सामान ऑर्डर किया था. 

क्या है पूरी कहानी? 

नितिन ने बताया कि साल 2019 में उन्होंने AliExpress से ये सामान ऑर्डर किया था. अग्रवाल से इस घटना को ट्विटर पर शेयर किया और कभी उम्मीद ना छोड़ने की बात कही है. 

2019 में किया था ऑर्डर

भारत सरकार ने AliExpress को जून 2020 में बैन कर दिया है. इस प्लेटफॉर्म को 58 अन्य चीनी ऐप्स के साथ बैन किया गया. इन ऐप्स को सिक्योरिटी चिंताओं को ध्यान में रखकर बैन किया गया था. 

2020 से है बैन

बैन के बाद से AliExpress के जरिए भारत में कुछ भी ऑर्डर करना मुश्किल हो गया. हालांकि, इसके बाद भी कुछ ऐसे तरीक थे, जिनके जरिए इस प्लेटफॉर्म्स से ऑर्डर हो रहा था. 

फिर भी कुछ लोग करते हैं यूज

कुछ लोग VPN का यूज करके तो कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करके AliExpress से ऑर्डर कर रहे थे. नितिन अग्रवाल ने जब अपना एक्सपीरियंस शेयर किया, तो कई यूजर्स ने उस पर रिप्लाई किया. 

VPN के जरिए कर रहे यूज

एक यूजर ने लिखा कि मैंने दिसंबर 2019 में दो प्रोडक्ट्स इस प्लेटफॉर्म से ऑर्डर किए थे, लेकिन अभी तक डिलीवर नहीं हुए हैं. क्या मुझे अभी उनके मिलने की उम्मीद करनी चाहिए.

कई यूजर्स कर रहे इंतजार