जालसाजी का नया जाल

 2 बैंक अकाउंट से धड़ाधड़ उड़ा लिए रुपये

13 July 2023

Aajtak.in

साइबर फ्रॉड के मामले आए दिन बढ़ रहे हैं. 2 नए मामले बेंगलुरू से सामने आए हैं, जिसमें लगातार दो लोगों के अकाउंट से रुपये उड़ा लिए. 

बढ़ रहे फ्रॉड के मामले 

दरअसल, साइबर क्रिमिनल्स लगातार नए-नए तरीके से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. आज एक नए फ्रॉड के मामले के बारे में बताने जा रहे हैं. 

ठगने की नए तरीके 

दरअसल, लेटेस्ट फ्रॉड का मामला बेंगलुरु से सामने आया है, जहां यूजर्स का खाता सिर्फ IVR कॉल आने के बाद खाली हो गया. 

बेंगलुरु के लोग हुए शिकार 

ईस्टर्न बेंगलुरु स्थित पुलिस स्टेशन ने एक के बाद एक कम्प्लेंट दर्ज की. इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके बैंक अकाउंट से कुछ राशि काट ली गई है. 

पुलिस ने दर्ज की शिकायत 

बेंगलुरु स्थित हर्षवर्धन ने बताया कि उनके अकाउंट से एक कॉल के बाद कुल 60 हजार रुपये कट गए. दरअसल, यूजर्स को 22 जून को IVR कॉल रिसीव हुई, जिसने खुद को fintech कंपनी से बताया. 

पहला मामला 

कंप्यूटराइज्ड वॉयस कॉल में यूजर्स से कहा कि उनका अकाउंट अन्य कोई इस्तेमाल कर रहा है. इसके बाद यूजर्स से कहा कि वे ओटीपी डायलपैड पर टाइप कर दें, ताकि फर्जी एक्सेस बंद किया जा सके.

IVR कॉल से शिकार 

शिकायतकर्ता ने बताया कि अगली सुबह उन्होंने बैंक अकाउंट से संबंधित 12 मैसेज देखें, जिनमें 5-5 हजार रुपये का ट्रांसफर दिखाए, जो कुल 60 हजार रुपये हो गए. यह MobiKwik wallet में एड किए थे.

अगली सुबह चला पता 

इसके बाद पीड़ित ने तुरंत मोबिक्विक को ईमेल किया और पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है.   

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

दूसरे मामले में एक 60 वर्षीय व्यक्ति को एक फेक मैसेज करके बैंक अकाउंट से 53,545 रुपये उड़ा लिए हैं. इसमें यूजर्स से कहा कि उन्होंने बिजली का बिल जमा नहीं किया और उनका कनेक्शन काटा जाएगा. 

दूसरा मामला 

इस मैसेज में एक नंबर था, जिसपर कॉल करके पूछताछ की जा सकती थी. आखिर में पीड़ित के अकाउंट से 53,545 कट गए. ये मामला भी पुलिस ने दर्ज कर लिया है. 

मैसेज में था एक नंबर