07 Oct 2024
Airtel ने AI-पावर्ड स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन लॉन्च किया है, जो यूजर्स को स्पैम कॉल्स और मैसेज से बचाएगा.
ये सर्विस प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों कस्टमर्स के लिए मुफ्त है. यह टोमेटिक एक्टिवेट हो जाएगी.
Airtel की ये सर्विस VoLTE कॉल्स पर काम करेगी. इसे सिर्फ स्मार्टफोन यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे.
ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों से स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के लिए कहा था.
Airtel कस्टमर्स को 160 प्रीफिक्स सीरीज वाले नंबर्स से बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस की कॉल्स मिलती रहेंगी.
वहीं जिन यूजर्स ने DND का विकल्प नहीं चुना है और प्रमोशनल कॉल्स के लिए सब्सक्राइबर किया है, उन्हें 140 नंबर से शुरू होने वाले नंबर्स से कॉल आती रहेंगी.
Airtel का नया सॉल्यूशन डुअल लेयर प्रोटेक्शन पर आधारित है, जो नेटवर्क और IT सिस्टम पर काम करता है.
ये सिस्टम प्रतिदिन 1.5 अरब मैसेज और 2.5 अरब कॉल्स को मात्र 2 मिलीसेकेंड में प्रोसेस करता है.
इसके साथ ही यह यूजर्स को संदिग्ध लिंक्स से भी अलर्ट करता है, जो SMS के जरिए आते हैं.