By: Aajtak.in
Airtel ने एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो बेहद अफोर्डेबल प्राइस पर आता है. कंपनी ने इस प्लान को हाल में लॉन्च हुए Jio Backup प्लान को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है.
नया प्लान Airtel Xstream Fiber के पोर्टफोलियो का हिस्सा है. कंपनी ने इसे Airtel Xstream Fiber Lite नाम से लॉन्च किया है.
ये रिचार्ज प्लान 219 रुपये की कीमत पर आता है, जो एक महीने के लिए है. इसमें आपको फ्री राउटर और फिक्स्ड स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलती है.
ये एयरटेल का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान है. कंपनी ने इसे चुपके से इंट्रोड्यूस किया है. इस प्लान को कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है.
आप इसे एनुअल सब्सक्रिप्शन के तौर पर खरीद सकते हैं. इसमें यूजर्स को 10Mbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. प्लान फ्री राउटर के साथ आता है.
इस प्लान के लिए यूजर्स को कुल 3101 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमें GST भी शामिल है. कंपनी ने इस प्लान को चुनिंदा एरिया में लॉन्च किया है.
Airtel का ये प्लान बिहार, यूपी ईस्ट और आंद्र प्रदेश के लिए लॉन्च हुआ है. इसमें यूजर्स को कोई भी OTT या लाइव टीवी बेनिफिट नहीं मिलेगा.
वहीं Jio Fiber Backup Plan की बात करें, तो इसकी कीमत 198 रुपये है. इसमें 10Mbps की स्पीड से डेटा, 16 OTT तक का एक्सेस, 550 लाइव टीवी चैनल का एक्सेस मिलता है.
ये सर्विस 5 महीने के लिए भी ली जा सकती है. इसमें अपग्रेड का ऑप्शन भी मौजूद है. आप इस प्लान को एक दिन तक के लिए अपग्रेड कर सकते हैं.