26 July 2024
टेलीकॉम कंपनियों ने हाल में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है. कंपनी ने 600 रुपये तक अपने प्लान्स को महंगा किया है.
अगर आप एक वैल्यू फॉर मनी प्लान की तलाश में हैं, तो कंपनी के पोर्टफोलियो में आपको कुछ खास प्लान्स मिल जाएंगे.
अगर आप कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं, तो 1999 रुपये का रिचार्ज प्लान बेस्ट है. ये कंपनी का सबसे सस्ता लॉन्ग टर्म प्लान है.
इसमें कंज्यूमर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये डिवाइस कॉलिंग, डेटा और SMS जैसे बेनिफिट्स के साथ आता है.
इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ पूरी वैलिडिटी के लिए 24GB डेटा मिलेगा. इस रिचार्ज प्लान में डेली 100 SMS का बेनिफिट मिलता है.
इसके अलावा कंपनी Apollo 24|7 Circle का तीन महीने का एक्सेस दे रही है. कंज्यूमर्स को फ्री हैलो ट्यून का एक्सेस मिलेगा.
इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको Wynk Music का एक्सेस का मिलता है. ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें कम डेटा की जरूरत है.
आप एडिशनल डेटा भी खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको डेटा वाउचर का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि इसके अलावा दूसरे प्लान्स की कीमत काफी ज्यादा है.
इनके लिए आपको 3999 रुपये और 3599 रुपये खर्च करने होगा. हालांकि, इन प्लान्स में आपको डेली डेटा और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे.