Airtel का खास ऑफर, फ्री मिल रहा अनलिमिटेड 5G डेटा 

13 Mar 2024

एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान का ऑप्शन मिलता है. हालांकि, कंपनी कुछ खास ऑफर्स भी देती है. ऐसे ही एक ऑफर की हम बात कर रहे हैं.

Airtel का खास ऑफर

इस रिचार्ज प्लान की मदद से आप अनलिमिटेड डेटा का फायदा उठा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Airtel Unlimted 5G Data Offer की. 

क्या है ऑफर? 

इस ऑफर के तहत कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा दे रही है. इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. कंपनी ये बेनिफिट इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत दे रही है. 

नहीं देना होगा कोई चार्ज 

इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. इस ऑफर का बेनिफिट हासिल करने के लिए 5G इनेबल डिवाइस यूज करना होगा.

होना चाहिए 5G फोन 

ऑफर को क्लेम करने के लिए यूजर्स को Airtel Thanks App में जाकर Unlimited 5G डेटा क्लेम करना होगा. ये ऑफर उन सभी प्रीपेड यूजर्स को मिलेगा, जिन्होंने 239 रुपये या ऊपर का रिचार्ज किया होगा. 

किसे मिलेगा बेनिफिट? 

अनलिमिटेड 5G डेटा का बेनिफिट हासिल करने के लिए यूजर्स को लगातार फोन को रिचार्ज करते रहना होगा. हालांकि, कुछ प्लान्स में इसकी सुविधा नहीं मिलती है. 

करते रहना होगा रिचार्ज 

कंपनी 239 रुपये से कम के प्लान्स, 455 रुपये के रिचार्ज और 1799 रुपये के रिचार्ज प्लान के साथ Unlimited 5G Data का बेनिफिट नहीं दे रही है. 

इन प्लान्स में नहीं मिलेगा फायदा

इसका फायदा सभी पोस्टपेड कस्टमर्स को भी मिलेगा. पोस्टपेड यूजर्स को इस ऑफर को Airtel Thanks App में जाकर क्लेम करना होगा. 

करना होगा क्लेम

इस ऑफर के तहत आप बिना किसी लिमिट्स के 5G डेटा यूज कर सकते हैं. ध्यान रहे कि Airtel 5G plus सर्विस जहां उपलब्ध होगी ये सर्विस वहीं काम करेगी. 

नहीं है कोई भी लिमिट