Airtel ने लॉन्च किया Unlimited 5G डेटा प्लान, 51 रुपये से शुरू है कीमत

19 July 2024

एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी ने हाल में अपने पूरे पोर्टफोलियो को अपडेट कर दिया है.

महंगे हुए हैं रिचार्ज प्लान्स 

अपडेट के बाद अब कई प्लान्स में Unlimited 5G डेटा नहीं मिलता है. लोगों की इस शिकायत को दूर करने के लिए कंपनी ने अब नए पैक्स को लॉन्च किया है.

नहीं मिलता है Unlimited 5G

Airtel ने तीन नए डेटा बूस्टर प्लान्स को लॉन्च किया है. इस बूस्टर प्लान्स की मदद से कोई भी यूजर Unlimited 5G डेटा यूज कर सकता है.

तीन नए प्लान्स को किया लॉन्च 

कंपनी ने डेली 1GB डेटा और 1.5GB डेटा वाले यूजर्स के लिए बूस्टर प्लान्स को लॉन्च किया है. इसकी मदद से आप Unlimited 5G पर अपग्रेड कर सकते हैं. 

मिलेगा Unlimited 5G डेटा 

Airtel के नए प्लान्स 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये की कीमत में आते हैं. इन प्लान्स को यूज करने के लिए कंज्यूमर के पास पहले से एक्टिव प्लान मौजूद होना चाहिए. 

कितने रुपये का है प्लान? 

इन प्लान्स के साथ कंपनी डेटा भी दे रही है. यूजर्स को 51 रुपये के प्लान में 3GB, 101 रुपये में 6GB और 151 रुपये में 9GB डेटा मिलेगा.

क्या-क्या मिलेगा? 

इस डेटा बेनिफिट के साथ यूजर्स को Unlimited 5G डेटा मिलेगा. इसके साथ ही यूजर्स को Unlimited 5G डेटा भी मिलेगा. 

5G डेटा भी कर पाएंगे यूज 

दरअसल, टैरिफ बदलाव के वक्त ही Airtel ने कन्फर्म कर दिया था कि डिफॉल्ट रूप से Unlimited 5G डेटा सिर्फ डेली 2GB डेटा या उससे ऊपर के प्लान्स में मिलेगा. 

एयरटेल ने किया बदलाव 

अगर आप डेली 1GB डेटा या 1.5GB डेटा वाले रिचार्ज प्लान्स यूज करते हैं, तो आपको Unlimited 5G डेटा के लिए डेटा बूस्टर यूज करना होगा.

इस बात का रखें ध्यान