Bharti Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. ये यूजर्स को कई तरह के प्लान ऑफर करता है.
कई प्लान्स के साथ पॉपुलर ओटीटी Netflix का भी सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
इसके लिए आप Airtel Black के प्लान्स ले सकता है. इसके साथ OTT बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
हालांकि, केवल दो प्लान्स ही Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं.
इसमें सबसे महंगा प्लान 2299 रुपये का है. इसको एयरटेल ब्लैक कस्टमर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है.
इस प्लान के साथ यूजर्स DTH, ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विस एयरटेल की तरफ से मिलती है.
दूसरा प्लान 1599 रुपये का है. ये भी महंगा है लेकिन इसके साथ कोई मोबाइल सर्विस नहीं दी जाती है.
यूजर्स को 300 Mbps तक की स्पीड, DTH कनेक्शन 350 रुपये के चैनल्स के साथ मिलती है.
इसके साथ , Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar का भी सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.