Airtel देगा Apple TV+ और Apple Music का एक्सेस, कंपनी का बड़ा ऐलान

29 Aug 2024

Airtel ने Apple के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत कंपनी अपने कंज्यूमर्स को एंटरटेनमेंट के नए विकल्प ऑफर करेगी. 

Apple से मिलाया हाथ 

इस पार्टनरशिप के तहत भारत में Airtel यूजर्स को ऐपल की पॉपुलर सर्विसेस- Apple TV+ और Apple Music का एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा. 

क्या मिलेगा? 

इस कदम के साथ कंपनी एयरटेल कंज्यूमर्स को बेहतर एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस ऑफर कर रही है. Airtel Xstream Premium कस्टमर्स को इसका एक्सेस मिलेगा.

किन कस्टमर्स को मिलेगा एक्सेस

अगर आप एयरटेल पोस्टपेड या Wi-Fi यूजर हैं, तो आपको Apple TV+ और Apple Music का एक्सेस मिलेगा. कंपनी ने इसकी जानकारी दी है. 

कंपनी ने दी जानकारी 

इस एक्सेस के तहत आप Apple TV+ के प्रीमियम कंटेंट्स और दूसरे कंटेंट्स को एक्सेस कर सकेंगे. ऐपल टीवी पर कई हाई क्वालिटी कंटेंट्स मिलते हैं. 

क्या होता है खास? 

लॉन्चिंग के बाद ये सर्विस तेजी से पॉपुलर हुई है. इस पर कई ओरिजनल प्रोग्राम्स, सीरीज और मूवीज आती हैं जो दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर नहीं मिलेंगी. 

तेजी से हुई है पॉपुलर 

इन प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस Airtel प्रीमियम Wi-Fi और पोस्टपेड प्लान्स के साथ मिलेगा. इसका मतलब है कि Airtel XStream Fiber यूजर्स को अब ज्यादा कंटेंट मिलेंगे. 

यूजर्स को मिलेंगे ज्यादा कंटेंट्स 

इन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस इस साल के अंत तक एयरटेल कंज्यूमर्स को मिल जाएगा. कंपनी के इस कदम से जियो को टक्कर मिलेगी.

जियो को मिलेगी टक्कर 

जियो ने Jio Cinema और Jio TV Premium के जरिए एंटरटेनमेंट कैटेगरी में काफी दबदबा बना लिया है. ऐसे में एयरटेल उसे इस पार्टनरशिप के जरिए टक्कर दे पाएगा.

जियो कई OTT का एक्सेस दे रहा