08 Oct 2024
Credit: Reuters
Airtel के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. यह प्लान अलग-अलग बेनेफिट्स और प्राइस सेगमेंट में आते हैं.
Credit: Reuters
आज आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां यूजर्स आसानी से एक पेमेंट करके दो SIM का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: Credit name
Airtel का यह प्लान 699 रुपये का है. इस प्लान में यूजर्स को 2 SIM Card चलाने का मौका मिलता है. आइए इसके बेनेफिट्स जानते हैं.
Credit: Reuters
Airtel का यह प्लान 699 रुपये का है. इस प्लान में यूजर्स को 2 SIM Card चलाने का मौका मिलता है. आइए इसके बेनेफिट्स जानते हैं.
Credit: Reuters
Airtel के इस प्लान में यूजर्स को टोटल 105GB इंटरनेट डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. इस इंटरनेट का फायदा दोनों सिम को मिलेगा.
Credit: Reuters
Airtel के इस प्लान का नाम Infinity Family 699 है.यह एक पोस्टपेड प्लान है, जिसमें 666 रुपये के अलावा GST की पेमेंट अलग से जुड़ेगी.
Credit: Reuters
Airtel के इस पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 100SMS एक्सेस करने को मिलेंगे.
Credit: Reuters
Airtel के इस प्लान में यूजर्स को Wynk पर Free Hello Tunes का फायदा मिलेगा. इसके अलावा Airtel Xstream Play Premium का फायदा मिलेगा.
Credit: Reuters
Airtel के इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को Disney+ Hotstar Mobile एडिशन का मुफ्त एक्सेस मिलेगा.
Credit: Reuters
Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Amazon Prime का 6 महीने का एक्सेस मिलेगा.
Credit: Reuters