अब 10 मिनट में घर पहुंचेगी Airtel SIM, Blinkit के साथ मिलाया हाथ 

16 Apr 2025

Airtel ने Blinkit के साथ हाथ मिलाया है. इस पार्टनरशिप के तहत आप कंपनी के सिम कार्ड को Blinkit से ऑर्डर कर पाएंगे. 

Blinkit से मिलाया हाथ 

यानी Blinkit ने Airtel SIM Card की होम डिलीवरी शुरू कर दी है. ये किसी टेलीकॉम प्रोवाइडर के साथ अपनी तरह की पहली सर्विस है. 

अपनी तरह की पहली साझेदारी

शुरुआत में कंपनी 16 शहरों में इस सर्विस को ऑफर कर रही है. कंज्यूमर्स सिर्फ 49 रुपये कन्वेंस फीस देकर अपने घर पर सिम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं. 

49 रुपये देने होंगे 

इस सर्विस के तहत आप प्रीपेड और पोस्डपेड दोनों तरह के कनेक्शन ऑर्डर कर पाएंगे. साथ ही आपको मोबाइल नेटवर्क पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी मिलेगी. 

प्रीपेड-पोस्टपेड दोनों मिलेंगे 

SIM कार्ड को आधार बेस्ड KYC के बाद एक्टिव किया जाएगा. एक्टिवेशन प्रॉसेस की जानकारी के लिए कंज्यूमर्स को एक लिंक और वीडियो दिया जाएगा. 

पूरा करना होगा KYC 

इसके अलावा एयरटेल कस्टमर्स Airtel Thanks App के जरिए भी सपोर्ट हासिल कर सकते हैं. Blinkit से खरीदे सिम कार्ड को 15 दिनों में एक्टिवेट करना होगा.

15 दिन में करना होगा एक्टिव

Airtel और Blinkit की ये सर्विस दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, सूरत, भोपाल, इंदौर समेत 16 शहरों में मिलेगी. 

16 शहरों में मिलेगी सर्विस 

कंपनी ने साफ किया है कि जल्द ही इस सर्विस का विस्तार भी किया जाएगा. अगर आप नए कस्टमर हैं, तो आपको सपोर्ट के लिए 9810012345 पर कॉल करना होगा. 

नए शहरों में भी होगा विस्तार 

ये सर्विस उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई है, जो शहरों में रहते हैं और वक्त की कमी के चलते, एयरटेल स्टोर पर नहीं जा सकते हैं.

किसके लिए है ये सर्विस?