Airtel ने 99 रुपये के प्लान में किया बदलाव,

अब मिलेगी दोगुनी वैलिडिटी 

28 Sep  2023

Aajtak.in

Airtel के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी कई डेटा वाउचर भी ऑफर करती है. ऐसे ही एक वाउचर की हम बात कर रहे हैं. 

कई प्लान्स मिलते हैं

99 रुपये की कीमत में आने वाले इस डेट वाउचर में यूजर्स को पहले 30GB डेटा मिला करता था. कंपनी ने अब इसे बढ़ाकर 40GB कर दिया है. 

ज्यादा डेटा मिलेगा

इसके साथ ही कंपनी ने प्लान की वैलिडिटी को भी बढ़ा दिया है. हालांकि, ये एक डेटा वाउचर है यानी आपको इसमें कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. 

ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी 

Airtel के 99 रुपये वाले अनलिमिटेड डेटा प्लान में यूजर्स को एक दिन की वैलिडिटी मिलती थी. यानी एक दिन के लिए आपको 30GB डेटा मिलता था. 

पहले क्या मिलता था? 

ये प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो हैवी डेटा यूजर हैं. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलता था. 

अनलिमिटेड डेटा मिलेगा 

अब कंपनी ने इस प्लान में मिलने वाले डेटा और वैलिडिटी बेनिफिट्स दोनों को रिवाइज कर दिया है. अब इसमें यूजर्स को 40Gb डेटा मिलता है.

अब मिलेगा 40Gb डेटा

इस प्लान में यूजर्स को 2 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. यानी कंपनी ने एक दिन की वैलिडिटी और 10GB डेटा का बेनिफिट इस प्लान में बढ़ा दिया है. 

दो दिनों की वैलिडिटी मिलेगी 

हालांकि, अब डेली लिमिट को कम कर दिया गया है. आप एक दिन में सिर्फ 20Gb डेटा ही यूज कर पाएंगे. इसके बाद आपको 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा.

20GB डेली डेटा मिलेगा 

ये प्लान उन लोगों के लिए है, जिन्हें एक दिन या दो दिन में काफी ज्यादा डेटा यूज करना है. अगर आप इस तरह के यूजर हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं.

किन लोगों के लिए है ये प्लान?