Airtel ने लॉन्च किया 9 रुपये का प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

21 Jun 2024

एयरटेल ने पिछले कुछ दिनों में कई वैल्यू फॉर मनी प्लान लॉन्च किए हैं. कंपनी ने एक नया प्लान लॉन्च किया है, जो सिर्फ 9 रुपये का है.

सस्ता प्लान किया लॉन्च 

इस रिचार्ज में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलता है. ये एक डेटा वाउचर है और इसमें आपको कोई सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती है.

नहीं मिलेगी सर्विस वैलिडिटी

9 रुपये में अनलिमिटेड डेटा? सुनने में कितना सस्ता लगता है, लेकिन इस प्लान की हकीकत इसकी डिटेल्स में छिपी हुई हैं. 

अनलिमिटेड डेटा मिलेगा

Airtel के इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 1 घंटे की वैलिडिटी के लिए डेटा मिलता है. कुछ लोगों को ये प्लान पसंद आएगा और कुछ को नहीं. 

1 घंटे की वैलिडिटी है

ध्यान दें कि इसमें FUP लिमिट भी है. यूजर्स को सिर्फ 10GB डेटा ही हाई-स्पीड से मिलेगा. इसके बाद स्पीड घटकर 64Kbps पर आ जाएगी. 

10GB डेटा मिलता है 

ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें कोई बड़ी फाइल डाउनलोड करनी है और उन्हें एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत है.

किसके लिए है ये प्लान? 

फिलहाल अगर आप 10GB डेटा वाला डेटा वाउचर खरीदना चाहेंगे, तो आपको लगभग 100 रुपये खर्च करने होंगे.

नॉर्मल प्लान में कितना खर्च होगा?

हालांकि, इस प्लान में आपको सिर्फ 9 रुपये में 10GB डेटा मिल जाता है. ये डेटा एक घंटे के लिए ही उपलब्ध होगा.

क्या है इस प्लान का फायदा? 

कंपनी ने हाल में ही 279 रुपये और 395 रुपये के प्लान लॉन्च किए हैं, जो क्रमशः 45 दिन और 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. 

दो अन्य प्लान्स भी हुए हैं लॉन्च