01 Aug 2025
Credit: AI Generated
एयरटेल के पोर्टफोलियो में एक नया प्लान जुड़ गया है. ये प्लान नया नहीं है, बल्कि कुछ बदलाव के साथ वापस आया है.
Credit: AI Generated
हम बात कर रहे हैं 399 रुपये के प्लान की, जो पिछले साल जुलाई में हुए टैरिफ हाइक से पहले मिलता था. कंपनी इसे वापस लेकर आई है.
Credit: ITG
Airtel के 399 रुपये के प्लान में आपको कॉलिंग, डेटा और SMS के साथ ही एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
Credit: Reuters
कंपनी का ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको 2.5GB डेटा प्रतिदिन मिलता है. इसके अलावा आपको Unlimited 5G डेटा भी मिलेगा.
Credit: Reuters
साथ ही एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिलते हैं. इसमें आपको JioHotstar Mobile का एक्सेस भी मिलता है.
Credit: ITG
OTT का एक्सेस भी आपको 28 दिनों के लिए मिलता है. इसके अलावा आपको Perplexity Pro AI का एक्सेस भी मिलेगा.
Credit: Reuters
ध्यान रखें कि Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन 17 हजार रुपये का है, जो एक साल के लिए मिल रहा है.
Credit: Reuters
जियो के पोर्टफोलियो में भी आपको 399 रुपये का प्लान मिलता है. इसमें आपको 28 दिनों के लिए डेली 2.5GB डेटा, कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं.
Credit: ITG
इसमें आपको JioHotstar का 90 दिनों का एक्सेस, 50GB JioAiCloud का एक्सेस और Unlimited 5G डेटा का एक्सेस मिलेगा.
Credit: ITG