Airtel वापस लाया ये खास प्लान, क्या Jio को दे पाएगा टक्कर 

01 Aug 2025

Credit: AI Generated

एयरटेल के पोर्टफोलियो में एक नया प्लान जुड़ गया है. ये प्लान नया नहीं है, बल्कि कुछ बदलाव के साथ वापस आया है.

वापस आया ये खास प्लान

Credit: AI Generated

हम बात कर रहे हैं 399 रुपये के प्लान की, जो पिछले साल जुलाई में हुए टैरिफ हाइक से पहले मिलता था. कंपनी इसे वापस लेकर आई है. 

कितनी है कीमत?  

Credit: ITG

Airtel के 399 रुपये के प्लान में आपको कॉलिंग, डेटा और SMS के साथ ही एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं.

क्या-क्या मिलता है? 

Credit: Reuters

कंपनी का ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको 2.5GB डेटा प्रतिदिन मिलता है. इसके अलावा आपको Unlimited 5G डेटा भी मिलेगा. 

28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी

Credit: Reuters

साथ ही एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिलते हैं. इसमें आपको JioHotstar Mobile का एक्सेस भी मिलता है. 

एडिशनल बेनिफिट्स भी हैं 

Credit: ITG

OTT का एक्सेस भी आपको 28 दिनों के लिए मिलता है. इसके अलावा आपको Perplexity Pro AI का एक्सेस भी मिलेगा. 

AI का एक्सेस मिलेगा 

Credit: Reuters

ध्यान रखें कि Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन 17 हजार रुपये का है, जो एक साल के लिए मिल रहा है.

17 हजार रुपये का सब्सक्रिप्शन

Credit: Reuters

जियो के पोर्टफोलियो में भी आपको 399 रुपये का प्लान मिलता है. इसमें आपको 28 दिनों के लिए डेली 2.5GB डेटा, कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. 

जियो का भी है ऐसा ही प्लान 

Credit: ITG

इसमें आपको JioHotstar का 90 दिनों का एक्सेस, 50GB JioAiCloud का एक्सेस और Unlimited 5G डेटा का एक्सेस मिलेगा.

क्या हैं बेनिफिट्स?  

Credit: ITG