148 रुपये में 20 से ज्यादा OTT का एक्सेस, Airtel का खास प्लान 

11 Apr 2024

एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन ऑफर करती है, जिसमें से एक 148 रुपये का प्लान है.

148 रुपये का प्लान 

इस प्लान में कंपनी डेटा और OTT प्लान्स का ऐक्सेस दोनों ऑफर करती है. यानी आपको इस प्लान में एंटरटेनमेंट का फुल एक्सेस मिलता है. 

डेटा और OTT दोनों मिलेगा 

हालांकि, इस प्लान को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ बातों का पता होना चाहिए. ये कोई वैलिडिटी रिचार्ज नहीं है, तो आपको इसमें कोई सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलेगी.

इस बात का रखें ध्यान 

यानी इस रिचार्ज की मदद से आप अपने कनेक्शन की वैलिडिटी को नहीं बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपके पास बेस प्लान होना चाहिए. 

होना चाहिए एक्टिव बेस प्लान 

इस रिचार्ज प्लान को आप डेटा बोनस की तरह समझ सकते हैं. इस रिचार्ज प्लान में कंज्यूमर्स को 15GB डेटा मिलता है, जो आपके एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक रहेगा. 

कितना डेटा मिलता है? 

इसके अलावा कंपनी Airtel XStream Play की सर्विस ऑफर करती है. इसमें कंज्यूमर्स को 20 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है. 

20 OTT का एक्सेस मिलेगा 

Airtel XStream Play की सर्विस 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आती है. यानी आप 28 दिनों तक कई प्लेटफॉर्म्स को इस ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. 

28 दिन तक कर पाएंगे यूज 

इस प्लेटफॉर्म पर कंज्यूमर्स को SonyLIV, Lionsgate Play, Fancode, Eros Now और कई दूसरे प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस एक जगह पर मिलेगा.

कौन से कंटेंट दिखेंगे? 

अगर आप एक सस्ता OTT सब्सक्रिप्शन ऑप्शन चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. हालांकि, इस पर आपको Prime Video, नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म के कंटेंट नहीं मिलेंगे.

नहीं मिलेंगे ये कंटेंट्स