19 Apr 2025
एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान्स ऑफर करती है.
प्रीपेड पोर्टफोलियो पर नजर डालेंगे, तो पाएंगे कि कई रेगुलर प्लान के अलावा आपको डेटा वाउचर मिलेंगे. ऐसे ही एक प्लान की हम चर्चा कर रहे हैं.
Airtel के पोर्टफोलियो में 100 रुपये का प्लान मिलता है. इसमें आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
ये प्लान 5GB डेटा के साथ आता है. इसमें आपको JioHotstar Mobile का 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
इस प्लान के लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. यानी 100 रुपये का एयरटेल का ये रिचार्ज एक डेटा वाउचर है.
ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत है. इसमें आपको JioHotstar का एडिशनल बेनिफिट मिलता है.
इस प्लान के साथ कंपनी JioHotstar का मोबाइल एक्सेस देता है. JioHotstar Mobile की बेस प्लान 149 रुपये का आता है.
इस रिचार्ज के साथ आपको प्लेटफॉर्म का 30 दिनों का एक्सेस मिलेगा. वहीं 149 रुपये के प्लान में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 50 पैसे प्रति MB के रेट से डेटा मिलेगा. आप इसे एडिशनल डेटा के लिए खरीद सकते हैं.