09 Aug 2024
एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी 30 दिनों की वैलिडिटी वाले कई प्लान्स ऑफर करती है.
बहुत से लोगें की शिकायत होती है कि उन्हें 22 दिनों या फिर 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान मिलते हैं. उन्हें 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए प्लान चाहिए.
ऐसे ही यूजर्स के लिए कंपनी के पोर्टफोलियो में तीन प्लान्स हैं. यानी Airtel 30 दिनों की वैलिडिटी वाले तीन प्लान्स ऑफर करता है.
कंपनी का पहला और सबसे सस्ता 30 दिनों का प्लान 219 रुपये में आता है. इस प्लान में कंज्यूमर्स को डेटा, कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
Airtel के 219 रुपये के प्लान में 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS के साथ 5 रुपये का टॉकटाइम और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट मिलते हैं.
इस लिस्ट में दूसरा प्लान 355 रुपये का है. इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी 25GB का लंपसम डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS ऑफर करती है.
इसके साथ एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं. कंपनी Apollo 24|7 Circle, Wynk Music और फ्री हैलो ट्यून का एक्सेस देती है.
तीसरा प्लान 589 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान के साथ कंपनी 50GB का डेटा ऑफर करती है.
साथ में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 SMS के साथ फ्री हैलो ट्यून, विंक म्यूजिक और Apollo 24|7 Circle का एक्सेस मिलेगा.