22 Aug 2025
Credit: Reuters
Airtel ने हाल में अपना 249 रुपये का प्लान बंद किया है. अब कंपनी ने एक और झटका देते हुए 195 रुपये के प्लान में भी बदलाव कर दिया है.
Credit: Reuters
एयरटेल ने इस प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स को कम कर दिया है. कंपनी 195 रुपये में डेटा वाउचर ऑफर करती है.
Credit: Reuters
इसका मतलब है कि आपको इस प्लान के साथ कोई सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलेगी. ये प्लान सभी सर्किल में मिलता है.
Credit: Reuters
एयरटेल के 195 रुपये के डेटा वाउचर में कंपनी पहले 15GB डेटा ऑफर करती थी. अब कंपनी ने इसमें कटौती हुए डेटा बेनिफिट को कम कर दिया है.
Credit: Reuters
ये प्लान अब 12GB डेटा के साथ आता है. इसके अलावा आपको 90 दिनों की वैलिडिटी के लिए JioHotstar Mobile का एक्सेस मिलेगा.
Credit: Reuters
हालांकि, ये प्लान अब पहले के मुकाबले महंगा हो गया है. इससे पहले कंपनी ने 249 रुपये के प्लान को रिमूव कर दिया है.
Credit: Reuters
ये कंपनी का सबसे सस्ता प्लान था, जो डेली 1GB डेटा के साथ आता है. इसमें कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स भी मिलते थे.
Credit: Reuters
अब कंज्यूमर्स को डेली 1GB डेटा वाले प्लान के लिए मिनिमम 299 रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि, एयरटेल अपने यूजर्स को Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है.
Credit: Reuters
Perplexity Pro का एक साल का सब्सक्रिप्शन लगभग 17 हजार रुपये में आता है. कंपनी ये सब्सक्रिप्शन कंज्यूमर्स को फ्री दे रही है.
Credit: ITG