Airtel prepaid

Airtel ने लॉन्च किया नया प्लान

AT SVG latest 1

148 रुपये में डेटा और 19 OTT का एक्सेस

15 June 2023

Aajtak.in

Airtel

एयरटेल के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. कंपनी ने हाल में ही अपनी लिस्ट में एक नया प्लान जोड़ा है. ये प्लान डेटा और OTT बेनिफिट्स के साथ आत है. 

एयरटेल का नया प्लान

Airtel Recharge

एयरटेल ने 148 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को डेटा और Airtel Xstream Play के बेनिफिट्स मिलते हैं. इसमें यूजर्स को कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. 

कितने का है प्लान? 

Airtel plan

Airtel का नया प्लान एक डेटा ऑनली रिचार्ज है. यानी इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को सिर्फ डेटा मिलता है. इस प्लान में कंपनी 15GB डेटा ऑफर कर रही है.

कितना डेटा मिलेगा? 

इस रिचार्ज प्लान की अपनी कोई वैलिडिटी नहीं है, बल्कि इसके लिए यूजर्स के पास बेस एक्टिव प्लान होना चाहिए. ये यूजर्स के मौजूदा प्लान तक ही एक्टिव रहेगा. 

कितनी है वैलिडिटी? 

एडिशनल ऑफर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को Airtel Xstream Play का ऑप्शन मिलेगा. इसमें यूजर्स को 15 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. 

क्या हैं बेनिफिट्स? 

कंपनी इस प्लान के साथ 28 दिनों के लिए SonyLIV, Liongate Play, Fancode, Eros Now, Hoichoi, Manorma Max और दूसरे प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट्स ऑफर कर रही है. 

28 दिनों के लिए मिलेगा एक्सेस

इसका फायदा उठाकर आप टीवी स्क्रीन, मोबाइल और टैबलेट पर कंटेंट्स देख सकते हैं. Airtel Xstream Play का फायदा कई दूसरे प्लान्स में भी मिल रहा है. 

दूसरे प्लान्स में भी मिलेगा एक्सेस

इसके अलावा यूजर्स को 359 रुपये, 399 रुपये, 499 रुपये, 699 रुपये, 839 रुपये और 999 रुपये के प्लान्स में भी Airtel Xstream Play का एक्सेस मिलता है. 

किन प्लान्स में मिलेगा बेनिफिट? 

बता दें कि 148 रुपये के प्लान की कोई वैलिडिटी नहीं है, लेकिन इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

148 रुपये का नया प्लान