एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कुछ प्लान्स ऐसे हैं, जिसमें आपको DTH, OTT, फाइबर और लैंडलाइन सब मिलेगा.
दरअसल, बंडल सर्विस के लिए कंपनी Airtel Black ऑफर करती है. इसमें आपको तमाम सर्विसेस एक बिल में मिलती हैं. इस सर्विस के तहत भी आपको कई रिचार्ज ऑप्शन मिलते हैं.
अगर आप DTH + OTT + Fiber + Landline के लिए एक प्लान चाहते हैं, तो कंपनी का 1099 रुपये का प्लान ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपको ये सभी सर्विसेस मिलेंगी.
एयरटेल ब्लैक के इस प्लान में यूजर्स को 200Mbps की स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान मिलता है. इस प्लान में 3.3TB का मंथली डेटा मिलता है.
कंपनी DTH कनेक्शन भी इस प्लान के साथ दे रही है. इसमें यूजर्स को 350 रुपये के टीवी चैनल का फ्री एक्सेस मिलता है.
साथ ही आपको OTT का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. Airtel के इस प्लान में Prime Video, Disney+ Hotstar और Airtel Xstream Play का एक्सेस मिलता है.
आप 3300 रुपये एडवांस देकर हार्डवेयर को फ्री इंस्टॉल करा सकते हैं. इस अमाउंट को भविष्य के बिल में सेटल कर दिया जाएगा.
इसमें आपको लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है. यानी आप फ्री कॉलिंग कर सकते हैं. ध्यान रहे कि Airtel Xstream में आपको कई प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट मिलता है.
अगर आप पूरे घर के लिए एक ही बिल चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपको तमाम सर्विसेस एक ही रिचार्ज में मिल जाएंगी.