Airtel ने दो अन्य सर्किल में अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा दी है. इसके साथ ही बढ़ी कीमतें 19 सर्किल में लागू हो चुकी हैं.
एयरटेल ने टैरिफ हाइक की शुरुआत ओडिशा और हरियाणा में पिछले साल के अंत में की थी. इसके बाद कंपनी ने 15 अन्य सर्किल में दाम बढ़ाया.
अब कंपनी ने महाराष्ट्र और केरल सर्किल में भी मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमत 99 रुपये से 155 रुपये कर दी है.
ऐसा नहीं है कि कंपनी ने किसी रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाई है. बल्कि कंपनी ने अपनी मिनिमम रिचार्ज प्लान को दूसरे प्लान से रिप्लेस कर दिया है.
जहां यूजर्स को पहले 99 रुपये का रिचार्ज करना होता था, अब वहीं यूजर्स को 155 रुपये का रिचार्ज करना होगा.
155 रुपये में यूजर्स को 99 रुपये के मुकाबले ज्यादा फायदा मिलेगा. ये प्लान डेटा-कॉलिंग और SMS तीनों ही बेनिफिट्स के साथ आता है.
इसमें कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB डेटा और 300 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलते हैं.
रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 99 रुपये में यूजर्स को सिर्फ वैलिडिटी और टॉकटाइम मिलता था.