Airtel का खास प्लान

149 रुपये में डेटा और 15 से ज्यादा OTT का एक्सेस

24 June 2023

Aajtak.in

एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते-महंगे कई प्लान्स ऑफर करती है. इन सब के साथ ब्रांड कुछ खास प्लान्स भी ऑफर करती है. 

Airtel के खास प्लान्स

ऐसे ही एक खास प्लान पर हम चर्चा कर रहे हैं. ये प्लान खास इसलिए है क्योंकि इसमें यूजर्स को 15 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है. 

15 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस

हम बात कर रहे हैं Airtel के 149 रुपये के प्लान की. इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ डेटा मिलता है, क्योंकि ये एक डेटा वाउचर है. इसकी अपनी कोई वैलिडिटी नहीं है. 

कितने रुपये का है प्लान? 

यानी यूजर्स को इस प्लान में कोई वैलिडिटी नहीं मिलेगी. बल्कि ये प्लान एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक काम करेगा. इसमें यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है.

वैलिडिटी कितनी है? 

इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Airtel Xstream Play का एक्सेस मिलता है. ये प्लान 15 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स के एक्सेस के साथ आता है. 

15 से ज्यादा OTT का एक्सेस

कंज्यूमर्स इसे 30 दिनों तक एक्सेस कर सकेंगे. इसमें यूजर्स को Sony LIV, Liongate Play, Eros Now और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा. 

कौन-कौन से OTT मिलेंगे? 

हालांकि, इससे बेहतर प्लान 148 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 15GB डेटा मिलता है. इस प्लान की भी अपनी कोई वैलिडिटी नहीं है. इसमें भी यूजर्स को Airtel Xstream Play का एक्सेस मिलेगा. 

148 रुपये का प्लान भी है

डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति MB की रेट से डेटा मिलेगा. इसमें भी यूजर्स को 15 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है. 

डेटा खत्म होने के बाद क्या? 

एयरटेल के ये प्लान्स उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन हैं, जो OTT का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं. इसमें यूजर्स को सिंगल रिचार्ज में कई प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा.

किन यूजर्स के लिए है प्लान?