Airtel का खास प्लान, 150 से कम में मिलेंगे 15 OTT और इतना डेटा

07 Feb 2024

एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी कुछ प्लान्स के साथ OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दे रही है. 

कई प्लान्स का ऑप्शन मिलता है

ऐसे ही एक प्लान की हम चर्चा कर रहे हैं. इसमें कंपनी OTT एक्सेस के साथ डेटा भी ऑफर कर रही है. हम बात कर रहे हैं एयरटेल के 148 रुपये के प्लान की. 

कितने रुपये का है प्लान? 

इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 15GB डेटा मिलेगा. हालांकि, इसके साथ कोई वैलिडिटी नहीं मिलती है. इसके लिए आपके पास बेस प्लान होना जरूरी है. 

कितना डेटा मिलता है? 

यानी आप इसका इस्तेमाल एडिशनल डेटा वाउचर की तरह कर सकते हैं. इसमें आपको कई OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा.

क्या है इस प्लान का फायदा? 

कंपनी Airtel Xstream Play के तहत 15 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दे रही है. ध्यान रहे कि Airtel Xstream Play का एक्सेस 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलेगा. 

15 OTT का एक्सेस मिलेगा

इसके तहत कंपनी SonyLIV, Lionsgate Play, Fancode, Eros Now, hoichoi, Manorama Max और दूसरे प्लेटफॉर्म का एक्सेस दे रही है.

इन प्लेटफॉर्म्स को कर पाएंगे यूज

ध्यान रहे कि इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको कोई वैलिडिटी नहीं मिलती है. ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस चाहते हैं. 

किसके लिए हैं ये प्लान्स? 

कंपनी 359 रुपये के प्लान के साथ आपको Airtel Xstream Plan ऑफर कर रही है. इसमें आपको टेलीकॉम प्लान्स का भी बेनिफिट मिलता है. 

दूसरे ऑप्शन भी हैं

इसमें आपको 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS एक महीने की वैलिडिटी के लिए मिलता है. इसमें 5 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है. 

क्या-क्या मिलेगा?